{"_id":"682213e0ad43e7a2bd0e3d95","slug":"chhapara-police-in-seoni-district-recovered-3-bulls-from-pickup-vehicle-two-accused-arrested-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2937573-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: सिवनी जिले में छपारा पुलिस ने पिकअप वाहन से तीन बैल मुक्त कराए, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: सिवनी जिले में छपारा पुलिस ने पिकअप वाहन से तीन बैल मुक्त कराए, दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 12 May 2025 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार
ये बैल लखनादौन से नागपुर के कत्लखाने ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने जबलपुर बायपास पर नाकाबंदी के दौरान वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। पीछा कर वाहन को पकड़ा गया।

जब्त किए गए मवेशी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी जिले के छपारा पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप वाहन से तीन बैल बरामद किए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये बैल लखनादौन से नागपुर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहन को रोका और जांच में पता चला कि आरोपियों ने बैलों को क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांधकर पिकअप में भर रखा था, और वे इन्हें नागपुर के कत्लखाने ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- पिकनिक मनाने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत, डूबने से खत्म हो गई खुशियों की छुट्टी
चालक ने भगाने की कोशिश की
12 मई को पुलिस ने जबलपुर बायपास छपारा चौराहे पर नाकाबंदी की थी। पिकअप वाहन (क्रमांक MP 18 GA 2029) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन को खतरनाक तरीके से भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और वाहन को टाटा मोटर्स के पास रोका।
ये भी पढ़ें- ग्रैंड हयात और भाजपा नेता की डील, 400 करोड़ रुपए में बनाएंगे विश्वस्तरीय होटल
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने वाहन में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी नरसिंहपुर जिले के गाड़रवाड़ा खेड़ा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज राय (23 वर्ष) और खेमचंद गोंड (20 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने वाहन और मवेशियों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- पिकनिक मनाने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत, डूबने से खत्म हो गई खुशियों की छुट्टी
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक ने भगाने की कोशिश की
12 मई को पुलिस ने जबलपुर बायपास छपारा चौराहे पर नाकाबंदी की थी। पिकअप वाहन (क्रमांक MP 18 GA 2029) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन को खतरनाक तरीके से भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और वाहन को टाटा मोटर्स के पास रोका।
ये भी पढ़ें- ग्रैंड हयात और भाजपा नेता की डील, 400 करोड़ रुपए में बनाएंगे विश्वस्तरीय होटल
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने वाहन में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी नरसिंहपुर जिले के गाड़रवाड़ा खेड़ा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज राय (23 वर्ष) और खेमचंद गोंड (20 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने वाहन और मवेशियों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।