सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   chhindwara News ›   Chhindwara A young woman fell in love with a mother of two, then he poisoned her to death.

ये कैसा इश्क: दो बच्चों की मां से परवान चढ़ा युवती का प्यार, एक न हो सकी तो जहर देकर मारा, चौंका देगी कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 08:46 PM IST
सार

Crime Story: छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र में आत्महत्या का मामला हत्या में बदल गया। लता मंडावर की मौत की जांच में खुलासा हुआ कि उसकी सहेली मयूरी श्रीवास्तव ने प्रेम संबंधों में असफल होने पर उसे जहर देकर मार डाला। पुलिस ने चैट्स और सबूतों के आधार पर मयूरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

विज्ञापन
Chhindwara A young woman fell in love with a mother of two, then he poisoned her to death.
छिंदवाड़ा में युवती ने महिला को जहर देकर मार डाला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जुन्नारदेव क्षेत्र के अंबाड़ा चौकी अंतर्गत सामने आए एक आत्महत्या के केस ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा क्षेत्र सन्न रह गया। परासिया इलाके में 19 अक्टूबर की शाम जो मामला साधारण आत्महत्या का लग रहा था, उसकी परतें जब खुलीं तो उसके पीछे प्यार, जुनून और धोखे की भयावह कहानी सामने आई।

Trending Videos


मृतका लता मंडावर की मौत को लेकर पुलिस जांच ने जो खुलासा किया, वह दिल दहला देने वाला था। जिस सहेली के कंधे पर वह अपने दुख सुनाया करती थी, वही सहेली उसकी मौत की वजह बन गई। जांच में पता चला कि मृतका लता मंडावर और आरोपी मयूरी श्रीवास्तव के बीच पिछले कुछ वर्षों से गहरे प्रेम संबंध थे। दोनों एक-दूसरे से लगातार संपर्क में रहती थीं और अक्सर मिलती-जुलती थीं। लता शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे। मयूरी चाहती थी कि लता अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे। लता ने परिवार और समाज के डर से ऐसा करने से मना कर दिया। इसी इंकार ने मयूरी के प्रेम को जुनून में बदल दिया। वह बार-बार उसे धमकाने लगी कि या तो मेरे साथ रहो, या फिर हम दोनों साथ मर जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला मामला: झाबुआ में विवाद के बाद पति ने काट डाली पत्नी की नाक, कटी नाक जानवर खा गए

19 अक्टूबर की शाम – आखिरी मुलाकात
अंबाड़ा चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने बताया कि घटना वाले दिन मयूरी ने लता को मिलने के लिए परासिया बुलाया। दोनों की मुलाकात पहले सौहार्दपूर्ण रही, लेकिन कुछ समय बाद कहासुनी होने लगी। मयूरी ने बातचीत के दौरान अपने पास रखा जहरीला पदार्थ लता को दे दिया, और कुछ ही मिनटों में लता की मौत हो गई। शुरुआत में मयूरी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने बताया कि लता ने खुद जहर खाया, लेकिन पुलिस को घटनास्थल और बयान में कई विरोधाभास मिले।

चैट्स, कॉल रिकॉर्ड और सबूतों ने खोला राज
जांच टीम ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त किए और कॉल डिटेल्स व चैट्स की जांच की। मोबाइल में मिले संदेशों ने इस केस की पूरी कहानी पलट दी। लता और मयूरी के बीच कई बार हुई बातचीत में मयूरी ने दबाव डाला था “तुम मुझे छोड़ोगी तो मैं खुद को खत्म कर लूंगी, या तुम्हें भी नहीं छोड़ूंगी।” इन चैट्स ने पुलिस को स्पष्ट दिशा दी कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की साजिश थी।

पुलिस ने सुलझाई रहस्य की गुत्थी
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में अंबाड़ा चौकी और जुन्नारदेव थाना टीम ने जांच को आगे बढ़ाया। घटनास्थल से जहरीले पदार्थ के अवशेष बरामद किए गए। दोनों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सएप चैट्स का विश्लेषण किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह प्रमाणित हुआ कि लता को मयूरी ने बुलाया और वही अंतिम बार उसके साथ देखी गई। इन साक्ष्यों के बाद पुलिस ने मयूरी श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें- चंबल सफारी घूमने आए राजस्थान के पर्यटक को खींच ले गए मगरमच्छ, नदी में घूम रहा था तभी हुआ हमला

अदालत ने भेजा जेल, पुलिस का बयान
अंबाड़ा पुलिस ने आरोपी मयूरी के खिलाफ अपराध क्रमांक 389/25, धारा 108(बी) एनएस के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ के दौरान मयूरी ने अपने संबंधों की बात तो स्वीकारी, लेकिन हत्या से इनकार किया। हालांकि, पुलिस के पास मौजूद सबूत इतने मजबूत थे कि अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ प्रेम या ईर्ष्या का नहीं, बल्कि एक ऐसी मानसिक स्थिति का उदाहरण है जहां भावनाएं अपराध में बदल जाती हैं।

परिवार और समाज में हैरानी
लता की मौत से उसका परिवार बिखर गया है। पति और बच्चे अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि जिस सहेली पर लता भरोसा करती थी, वही उसकी मौत का कारण बनी।
गांव में इस वारदात की चर्चा हर घर में है। लोग कहते हैं कि कभी किसी ने नहीं सोचा था कि दो सहेलियों की नज़दीकियां मौत की वजह बन जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed