सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: After the death of a child, the AYUSH department of Madhya Pradesh seized Ayurvedic medicines.

MP News: बच्चे की मौत के बाद मध्य प्रदेश के आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक दवाएं जब्त कीं, नमूने जांच के लिए भेजे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 31 Oct 2025 11:44 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आयुर्वेदिक दवा सेवन से पांच माह के शिशु की मौत के बाद आयुष विभाग ने दवाएं जब्त कर नमूने जांच के लिए भेजे हैं। आयुष मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारें गुणवत्ता नियंत्रण और कानूनी कार्रवाई करेंगी। मंत्रालय दवाओं की सुरक्षा व मानकों पर निगरानी रखेगा।

विज्ञापन
MP News: After the death of a child, the AYUSH department of Madhya Pradesh seized Ayurvedic medicines.
नकली कफ सिरप (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चे की कथित तौर पर आयुर्वेदिक दवाएं खाने से मौत के बाद राज्य सरकार के आयुष विभाग ने संबंधित दवाओं को जब्त कर उनके नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

Trending Videos


आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य प्राधिकरणों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है ताकि आयुष दवाओं की सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानक सुनिश्चित किए जा सकें और जनता के कल्याण के लिए इनका सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग हो। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वह आयुष दवाओं की सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्ध है और समय-समय पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 तथा ड्रग रूल्स 1945 के प्रावधानों के पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करता रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  40 लाख की आबादी वाले इंदौर में 100 आधार केंद्र भी नहीं, सुबह से शाम तक लगती है कतार

कहा गया कि गुणवत्ता नियंत्रण, दवा लाइसेंस जारी करने और कार्रवाई करने का अधिकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य औषध नियंत्रकों और राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों के पास है। ये प्राधिकरण मिलावटी, भ्रामक या नकली आयुष दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं।मंत्रालय के अनुसार, मध्यप्रदेश आयुष औषध नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है — जिसमें संदिग्ध दवाओं की जब्ती, नमूनों को जांच के लिए भेजना और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed