{"_id":"68f1d20d8ab7701c490c5f04","slug":"coldriff-cuff-syrup-case-shreesan-pharmas-chemical-analyst-k-maheshwari-sent-to-three-day-remand-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3529325-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup: कफ सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट तीन दिन की रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup: कफ सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट तीन दिन की रिमांड पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 17 Oct 2025 11:36 AM IST
सार
माहेश्वरी पर सिरप की गुणवत्ता जांच में गंभीर लापरवाही का आरोप है, जिससे अमानक सिरप बाजार में पहुंचा और कई बच्चों की किडनी फेलियर से मौत हुई। विशेष जांच दल (SIT) उससे पूछताछ कर रही है और तमिलनाडु में कंपनी मालिक रंगनाथन सहित अन्य से जुड़े दस्तावेज़ और बयान भी एकत्र किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
आरोपी केमिकल एनालिस्ट के. माहेश्वरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई जारी है। तमिलनाडु से गिरफ्तार श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट के. माहेश्वरी को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। विशेष जांच दल (SIT) बुधवार देर शाम माहेश्वरी को परासिया लेकर पहुंची थी। गुरुवार को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शैलेन्द्र उईके ने तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, श्रीसन फार्मा कंपनी में कफ सिरप की गुणवत्ता जांच की जिम्मेदारी माहेश्वरी पर थी, लेकिन जांच प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण अमानक सिरप बाजार में पहुंच गया, जिससे कई बच्चों की किडनी फेलियर से मौत हो गई। वहीं, कोल्ड्रिफ कफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर की दो दिन की रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: नाभि में इत्र लगाकर तोंद पर हाथ फेरने से मिलता है धन! अनोखी है शिव संग विराजे कुबेर की महिमा
एसआईटी टीम माहेश्वरी से पूछताछ कर प्रकरण से जुड़े अहम साक्ष्य जुटा रही है। इसके साथ ही जांच दल का एक हिस्सा अभी तमिलनाडु में रहकर कंपनी मालिक रंगनाथन, दवा कंपनी और ड्रग टेस्टिंग लैब से संबंधित रिकॉर्ड, दस्तावेज और कर्मचारियों के बयान एकत्र कर रहा है, ताकि केस को पुख्ता सबूतों के साथ मजबूत किया जा सके।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, श्रीसन फार्मा कंपनी में कफ सिरप की गुणवत्ता जांच की जिम्मेदारी माहेश्वरी पर थी, लेकिन जांच प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण अमानक सिरप बाजार में पहुंच गया, जिससे कई बच्चों की किडनी फेलियर से मौत हो गई। वहीं, कोल्ड्रिफ कफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर की दो दिन की रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: नाभि में इत्र लगाकर तोंद पर हाथ फेरने से मिलता है धन! अनोखी है शिव संग विराजे कुबेर की महिमा
एसआईटी टीम माहेश्वरी से पूछताछ कर प्रकरण से जुड़े अहम साक्ष्य जुटा रही है। इसके साथ ही जांच दल का एक हिस्सा अभी तमिलनाडु में रहकर कंपनी मालिक रंगनाथन, दवा कंपनी और ड्रग टेस्टिंग लैब से संबंधित रिकॉर्ड, दस्तावेज और कर्मचारियों के बयान एकत्र कर रहा है, ताकि केस को पुख्ता सबूतों के साथ मजबूत किया जा सके।