{"_id":"68fc3daccd601ac64d0d7552","slug":"elderly-man-killed-in-doubt-over-character-his-wife-and-son-died-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3552848-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: चरित्र पर संदेह से भड़का विवाद, झगड़ों से तंग आकर मां-बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: चरित्र पर संदेह से भड़का विवाद, झगड़ों से तंग आकर मां-बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी के चरित्र पर शक के कारण आए दिन होने वाले झगड़ों में पत्नी और बेटे ने गला घोंटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
विज्ञापन
विस्तार
जिले के राहीवाड़ा गांव में पारिवारिक विवाद में एक पत्नी और बेटे ने मिलकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के पीछे आए दिन होने वाले झगड़े और पत्नी के चरित्र पर संदेह को वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राहीवाड़ा निवासी मनीराम उईके (60) अपनी पत्नी फूलवती (55) पर चरित्र को लेकर संदेह करता था। इस बात को लेकर वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। 22 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे फूलवती जब खेत से घर लौटी तो मनीराम ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया। बात बढ़ी तो बेटे शिवप्रसाद उईके (25) ने भी बीच-बचाव के बजाय मां का साथ देते हुए पिता से मारपीट शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में दो अफसरों को मिली सजा,टीआई वर्मा टीआई से बने एसआई, एएसआई को बनाया आरक्षक
पुलिस जांच में सामने आया कि विवाद के दौरान मां-बेटे ने मिलकर मनीराम का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अगले दिन परिजनों ने शव को घर में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गले और कान पर चोट के निशान मिले थे, जिससे गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में टीआई राजेन्द्र धुर्वे, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय, एएसआई राजकुमार सनोडिया, महिला आरक्षक दिव्या बिसेन, आरक्षक गुरमुख बघेल, सूरज सिंह, ओमकार, पीयुष और उमाशंकर शामिल रहे।