{"_id":"67ed03097c10f4c9d7011d8f","slug":"father-daughter-killed-youth-injured-in-bike-collision-in-seoni-road-accident-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2790288-2025-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident News: सिवनी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में बाप-बेटी की मौत; एक युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident News: सिवनी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में बाप-बेटी की मौत; एक युवक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 02 Apr 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
MP News: बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना तेज गति और लापरवाही के कारण हुई। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिवनी-बालाघाट मार्ग पर पौनार गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बाइक सवार पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि खुर्सीपार, छपारा निवासी हकीम खान (50) अपनी 17 वर्षीय बेटी शाइना खान के साथ बरघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, सामने से आ रही बाइक पर कुलदीप हनवत पौनार की तरफ जा रहा था। दोनों बाइकों की गति तेज थी, जिससे नियंत्रण खोने के कारण वे एक-दूसरे से टकरा गए। इस टक्कर में हकीम खान और उनकी बेटी शाइना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल कुलदीप हनवत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जी शराब बंद तो अब मांस की बिक्री भी बंद करो'...उज्जैन में शराबबंदी के बाद उठी ये मांग
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना तेज गति और लापरवाही के कारण हुई। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है और अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है

Trending Videos
कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि खुर्सीपार, छपारा निवासी हकीम खान (50) अपनी 17 वर्षीय बेटी शाइना खान के साथ बरघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, सामने से आ रही बाइक पर कुलदीप हनवत पौनार की तरफ जा रहा था। दोनों बाइकों की गति तेज थी, जिससे नियंत्रण खोने के कारण वे एक-दूसरे से टकरा गए। इस टक्कर में हकीम खान और उनकी बेटी शाइना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल कुलदीप हनवत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जी शराब बंद तो अब मांस की बिक्री भी बंद करो'...उज्जैन में शराबबंदी के बाद उठी ये मांग
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना तेज गति और लापरवाही के कारण हुई। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है और अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है