{"_id":"683bbe4cb0ae9487d205088b","slug":"wash-on-wheels-makes-headlines-pm-modi-lauds-chhindwaras-innovation-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3011909-2025-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: वॉश ऑन व्हील्स ने बटोरी सुर्खियां, पीएम मोदी ने की छिंदवाड़ा के नवाचार की सराहना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: वॉश ऑन व्हील्स ने बटोरी सुर्खियां, पीएम मोदी ने की छिंदवाड़ा के नवाचार की सराहना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 01 Jun 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा की ‘वॉश ऑन व्हील्स’ योजना स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण का अनूठा मॉडल बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी सराहना की। यह मोबाइल सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार भी दे रही है। अब यह नवाचार पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा।
पीएम मोदी ने की चर्चा
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का अनूठा नवाचार वॉश ऑन व्हील्स अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को भोपाल में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नवाचार की सराहना की।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा जिले की स्वच्छता साथी अनामिका बेलवंशी ने वॉश ऑन व्हील्स की कार्यप्रणाली प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री ने अनामिका से उनके अनुभवों के बारे में पूछा और स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने अनामिका से संवाद करते हुए जाना कि वह कितने समय से स्वच्छता साथी के रूप में कार्य कर रही हैं और इस दौरान उन्हें क्या अनुभव हुए।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, तथा छिंदवाड़ा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-मिशन अस्पताल की कैथलैब का रजिस्ट्रेशन सही, झूठी निकली डॉ. अखिलेश दुबे की शिकायत
अब पूरे प्रदेश में लागू होगा 'वॉश ऑन व्हील्स'
छिंदवाड़ा जिले से शुरू हुआ यह नवाचार अब मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। 15 जुलाई के बाद यह योजना प्रदेशभर में शुरू होने जा रही है। इसके लिए एक समन्वित समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ श्री अग्रिम कुमार करेंगे। यह समिति वॉश ऑन व्हील्स की कार्यप्रणाली और उससे जुड़ी ऑनलाइन एप्लिकेशन की दक्षता का मूल्यांकन करेगी।
ये भी पढ़ें-अधिकारियों के जाते ही थम गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पार्षद प्रतिनिधि ने लगाया लापरवाही का आरोप
क्या है 'वॉश ऑन व्हील्स'?
वॉश ऑन व्हील्स एक मोबाइल स्वच्छता सेवा है, जिसमें एक वाहन पर बैटरी से संचालित वॉशिंग मशीन, हेलमेट, मास्क, पीपीई किट और स्वच्छता किट जैसी सभी आवश्यक सामग्रियां होती हैं। इस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक शौचालयों की सफाई की जाती है।
इस नवाचार की शुरुआत 26 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत छिंदी से राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा की गई थी। वर्तमान में जिले में 34 स्वच्छता साथी इस सेवा में कार्यरत हैं। अब तक 27,228 शौचालयों की सफाई की जा चुकी है, जिनमें से 19,331 व्यक्तिगत शौचालय शामिल हैं।
स्वच्छता के साथ आर्थिक सशक्तिकरण
वॉश ऑन व्हील्स योजना के माध्यम से स्वच्छता साथियों की कुल आय 25 लाख 60 हजार रुपये से अधिक हो चुकी है। एक स्वच्छता साथी की मासिक आय 25 हजार रुपये तक पहुंच रही है, जिससे यह योजना न केवल स्वच्छता बढ़ा रही है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सशक्त बना रही है।

कमेंट
कमेंट X