Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Computerized water supply started in Satna city, black marketing of water will be tightened
{"_id":"63dcb806d7b00b125166a143","slug":"computerized-water-supply-started-in-satna-city-black-marketing-of-water-will-be-tightened-2023-02-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: सतना शहर में कंप्यूटरीकृत तरीके से वॉटर सप्लाई शुरू, पानी की कालाबाजारी करने वालों पर कसेगा शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सतना शहर में कंप्यूटरीकृत तरीके से वॉटर सप्लाई शुरू, पानी की कालाबाजारी करने वालों पर कसेगा शिकंजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 03 Feb 2023 05:29 PM IST
सतना नगर निगम में टेक्नोलॉजी के जरिए पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। शहरवासियों के घरों में पहुंचने वाले पानी की अब मानिटरिंग भी की जा रही हैं। कंप्यूटरीकृत तरीके से शहर में वॉटर सप्लाई शुरू की गई है, इससे ना सिर्फ पानी की शुद्धता उसकी गुणवत्ता की जांच होगी, बल्कि पानी बेकार नहीं होगा, कहीं पर पाइपलाइन अगर लीकेज होगा तो उसके बारे में तुरंत पता चल जाएगा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में वॉटर स्काडा सिस्टम (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एग्जीक्यूशन) लगाया गया है। इसके जरिए कंप्यूटरीकृत तरीके से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई की जा रही हैं।
सबसे पहले पानी एनीकट से फिल्टर प्लांट में पहुंचता है, जहां 40 MLD एवं 18 MLD में पानी फिल्टर होने के बाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत 20 पानी की टंकियों में जाता हैं, जिससे पाइपलाइन के माध्यम से लोगों के घरों में पानी पहुंचता है, इसके बीच में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर भी लगाए गए हैं, जैसे ही पानी की टंकी भर जाएगी तो उसके नोटिफिकेशन कंप्यूटर सिस्टम में प्राप्त हो जाएंगे, यदि शहर के किसी पाइपलाइन में लीकेज है, या फिर किसी ने पानी की चोरी करने के लिए अवैध कनेक्शन करा लिया है तो इसका भी नोटिफिकेशन कंप्यूटर सिस्टम में प्राप्त हो जाएगा, जिससे कि समय से उस पर सुधार कार्य किया जा सकेगा। इस सुविधा से ना सिर्फ शहर वासियों को आसानी होगी बल्कि निगमकर्मियों का भी समय की बचत के साथ यह कार्य पूरा हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक सतना नगर निगम सीमा के अंतर्गत 75 हजार प्रॉपर्टी हैं, जिनमें से 32 हजार घरों में नल के कनेक्शन किए गए हैं, इसके साथ ही 20 वॉटर टैंक है। नगर निगम स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करीब 18.46 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह वॉटर स्काडा सिस्टम से अपनी समय सीमा के अनुसार वॉटर सप्लाई की जाती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।