{"_id":"6912b78323093ad81304991d","slug":"deo-issues-notice-to-7-principals-after-irregularities-found-damoh-news-c-1-1-noi1223-3616018-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: अर्धवार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर, अनियमितता मिलने पर सात प्राचार्यों को डीईओ ने दिया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: अर्धवार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर, अनियमितता मिलने पर सात प्राचार्यों को डीईओ ने दिया नोटिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Tue, 11 Nov 2025 10:11 AM IST
सार
निरीक्षण के दौरान 7 स्कूलों में गड़बड़ी और लापरवाही मिलने पर प्राचार्यों को डीईओ ने नोटिस जारी किया है। वहीं देवडोंगरा स्कूल में प्रश्नपत्र समय से पहले निकालने पर तत्काल कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के शासकीय हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर संचालित की जा रही हैं। परीक्षा में लापरवाही करने पर सात स्कूलों के प्राचार्य को डीईओ ने नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
बता दें ये परीक्षा सभी विद्यालयों में कैमरे की निगरानी में संचालित हो रही है। जिला स्तर पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है। जहां से प्रत्येक विद्यालय में संचालित परीक्षा की निगरानी रखी जा रही है। निगरानी दौरान 7 विद्यालयों में गड़बड़ी पाई जाने पर प्राचार्यों को कारण बताओं सूचना जारी किए गए हैं। इन विद्यालयों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया के प्राचार्य एमएल भारद्वाज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी माला के प्राचार्य गोपाल महोबिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी के प्राचार्य हरिशंकर लोधी, शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के प्राचार्य मोहम्मद नाजिर खान, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा के प्राचार्य मोहन सेन एवं शासकीय हाई स्कूल दिनारी के प्राचार्य रेवंत सिंह ठाकुर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया
इन स्कूलों के प्राचार्य को डीईओ एसके नेमा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है। इसी तरह सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवडोंगरा के निरीक्षण में पाया गया कि प्राचार्य नीता चौरसिया द्वारा दोनों पालियों के प्रश्न पत्र सुबह ही निकाले जा रहे हैं। जिसे परीक्षा में गंभीर गड़बड़ी मानते हुए डीईओ द्वारा तुरंत प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया। आगामी परीक्षाओं में निर्देशित किया कि दोनों पालियों के प्रश्न पत्र सभी प्राचायों द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व निकाले जाएं। यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने और पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में यह नवाचार किया है। ताकि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझ सकें वहीं छात्र पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें ताकि मुख्य परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होकर जिले का नाम रोशन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया
इन स्कूलों के प्राचार्य को डीईओ एसके नेमा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है। इसी तरह सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवडोंगरा के निरीक्षण में पाया गया कि प्राचार्य नीता चौरसिया द्वारा दोनों पालियों के प्रश्न पत्र सुबह ही निकाले जा रहे हैं। जिसे परीक्षा में गंभीर गड़बड़ी मानते हुए डीईओ द्वारा तुरंत प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया। आगामी परीक्षाओं में निर्देशित किया कि दोनों पालियों के प्रश्न पत्र सभी प्राचायों द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व निकाले जाएं। यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने और पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में यह नवाचार किया है। ताकि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझ सकें वहीं छात्र पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें ताकि मुख्य परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होकर जिले का नाम रोशन करें।