{"_id":"6645eb6d33bc97026502355e","slug":"pregnant-woman-dies-after-falling-in-bathroom-already-has-three-daughters-family-did-not-conduct-post-mortem-damoh-news-c-1-1-noi1223-1703996-2024-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh: बाथरूम में गिरने से गर्भवती महिला की मौत, पहले से हैं तीन बेटियां, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमॉर्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: बाथरूम में गिरने से गर्भवती महिला की मौत, पहले से हैं तीन बेटियां, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमॉर्टम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Thu, 16 May 2024 05:10 PM IST
सार
बाथरूम में गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहले से तीन बेटियां हैं, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया।
विज्ञापन
महिला की जीवित अवस्था की फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले में तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी गर्भवती महिला की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। महिला की पहले से तीन बेटियां हैं और परिवार को इस बार बेटा होने की उम्मीद थी। लेकिन जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने महिला का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सुरेखा पति काशीराम साहू 35 आठ महीने से गर्भवती थी और परिवार को यह उम्मीद थी कि इस बार बहु के यहां बेटा जरूर होगा। पहले से महिला की तीन बेटियां हैं। बुधवार की रात बाथरूम में पैर फिसल गया और महिला पेट की तरफ से जमीन पर गिर गई। परिजन उसे तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने महिला और पेट में पल रहे बच्चे को मृत बता दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का पति फल की दुकान लगाता है और घटना के समय वह दुकान पर था। महिला की मौत के बाद मायके पक्ष और ससुराल पक्ष की सहमति के बाद आकस्मिक हुई घटना को देखते हुये पुलिस में घटना की शिकायत नहीं की गई और पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया। गुरुवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया।