{"_id":"655df58f7a69c794bc083bfd","slug":"datia-news-two-people-died-during-kartik-bath-woman-and-girl-washed-away-in-flow-of-strong-river-2023-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: कार्तिक स्नान के दौरान दो लोगों की मौत, तेज नदी के बहाव में बही महिला और युवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: कार्तिक स्नान के दौरान दो लोगों की मौत, तेज नदी के बहाव में बही महिला और युवती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 22 Nov 2023 06:05 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक महिला और युवती नदी के तेज बहाव में बह गई।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया की अंगूरी नदी में कार्तिक स्नान के दौरान 13 साल की लड़की और 21 साल की महिला की मौत हो गई। बुधवार सुबह साढ़े छह बजे भगोर गांव की करीब 200 महिलाएं स्नान करने पहुंची थीं।
Trending Videos
चिरुला थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया, महिलाएं कृष्ण जी की प्रतिमा बनाकर पूजा करने नदी में उतरी थीं। इसी दौरान साक्षी (13) भी नहाने के लिए नदी में उतर गई। वह तेज बहाव में बहने लगी। उसे बचाने के लिए 2-3 महिलाएं गहरे पानी में उतर गईं। इनमें से कोमेश यादव (21) भी बह गई। ग्रामीणों ने बाकी महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दोनों शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं। तहसीलदार ने सम्बल योजना के तहत मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की बात कही है। कोमेश की ननद मुस्कान यादव ने बताया, भाभी पूजा करने के बाद नदी किनारे ही थी। उनके साथ हमारे परिवार की एक लड़की भी थी। तभी एक लड़की (साक्षी) नदी में बहने लगी। ये देख दोनों लड़की को बचाने चली गईं।
लड़की को बचाने के चक्कर में भाभी भी बह गई। घटना के समय पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण गौतम यादव चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। गौतम ने बताया कि दो बच्चियां और एक महिला नदी में बह रही थी। एक बच्ची ने झाड़ियों का सहारा ले लिया था। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्ची और एक महिला को नहीं बच सके।

कमेंट
कमेंट X