{"_id":"68addc3b1a571bc5f9078ee1","slug":"lions-leopards-and-elephants-will-be-operated-in-mp-union-minister-shivraj-singh-inaugurated-the-hospital-built-at-a-cost-of-rs-350-crore-datia-news-c-1-1-noi1227-3331958-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने किया 350 करोड़ से बने अस्पताल का लोकार्पण, शेर-हाथी का हो सकेगा ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने किया 350 करोड़ से बने अस्पताल का लोकार्पण, शेर-हाथी का हो सकेगा ऑपरेशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: दतिया ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 10:15 PM IST
सार
रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह पशु अस्पताल तैयार किया गया है। इसे एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
विज्ञापन
नौनेर गांव में 350 करोड़ रुपये की लागत से बना अस्पताल।
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दतिया में अत्याधुनिक पशु और मात्स्यिकी अस्पताल का उद्घाटन किया। नौनेर गांव में 350 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल में शेर, बाघ, तेंदुआ और हाथी तक का इलाज हो सकेगा।
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। दतिया पहुंचने पर उन्होंने अस्पताल के गेट के बाहर खड़े ग्रामीणों से मुलाकात की। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताईं। शिवराज ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जलवायु के खतरों से निपटने के लिए ग्वालियर में भी एक कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई है। विशेष रूप से गेहूं और जौ को लेकर वैज्ञानिक लगातार प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में 14 और 15 तारीख को पूसा में 'रबी कॉन्फ्रेंस' आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते तापमान, अनियमित बारिश और पानी की कमी जैसी चुनौतियों से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं। ऐसी किस्में विकसित की जा रही हैं, जो बदलते जलवायु में अनुकूल हों और ऊंचे तापमान में भी बेहतर पैदावार दें। साथ ही भविष्य में संभावित बीमारियों से बचाव के लिए भी नई किस्मों पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह पशु अस्पताल तैयार किया गया है। नीचे अस्पताल और ऊपर डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जिससे आपात स्थिति में तुरंत उपचार मिल सकेगा। इसे एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को बताया शराबी: इस दावे में कितनी सच्चाई, क्या कहते हैं आंकड़े?
Trending Videos
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। दतिया पहुंचने पर उन्होंने अस्पताल के गेट के बाहर खड़े ग्रामीणों से मुलाकात की। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताईं। शिवराज ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जलवायु के खतरों से निपटने के लिए ग्वालियर में भी एक कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई है। विशेष रूप से गेहूं और जौ को लेकर वैज्ञानिक लगातार प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में 14 और 15 तारीख को पूसा में 'रबी कॉन्फ्रेंस' आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते तापमान, अनियमित बारिश और पानी की कमी जैसी चुनौतियों से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं। ऐसी किस्में विकसित की जा रही हैं, जो बदलते जलवायु में अनुकूल हों और ऊंचे तापमान में भी बेहतर पैदावार दें। साथ ही भविष्य में संभावित बीमारियों से बचाव के लिए भी नई किस्मों पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह पशु अस्पताल तैयार किया गया है। नीचे अस्पताल और ऊपर डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जिससे आपात स्थिति में तुरंत उपचार मिल सकेगा। इसे एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को बताया शराबी: इस दावे में कितनी सच्चाई, क्या कहते हैं आंकड़े?


कमेंट
कमेंट X