{"_id":"655490f23ada0b94a70d108e","slug":"mp-election-priyanka-taunted-on-scindia-says-he-betrayed-people-of-gwalior-chambal-by-following-his-tradition-2023-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Election: प्रियंका ने तंज कर कहा- सिंधिया ने अपनी परंपरा निभाकर ग्वालियर-चंबल वासियों से किया विश्वासघात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election: प्रियंका ने तंज कर कहा- सिंधिया ने अपनी परंपरा निभाकर ग्वालियर-चंबल वासियों से किया विश्वासघात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 15 Nov 2023 03:05 PM IST
सार
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: दतिया में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी कद में छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और उनकी पार्टी को भी आड़े हाथ लिया। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Priyanka Gandhi in Datia: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बुधवार को दतिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। इन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों से विश्वासघात किया है। आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्ठा कर अपनी पार्टी भाजपा में शामिल कर लिया।
Trending Videos
'सिंधिया जी अहंकार वाह भाई वाह'
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे सिंधिया जी कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह। हम UP में काम कर रहे थे, कार्यकर्ताओं को उन्हें महाराज-महाराज कहना पड़ता था। सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। आपकी चुनी हुई सरकार गिरा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
'बीजेपी को लगता है उसे धर्म के नाम पर धड़ाधड़ वोट मिल जाएंगे'
वहीं, उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना की घोषणा चुनाव से दो महीने पहले क्यों की गई? BJP घोषणाएं ये समझकर करती है कि हम जनता को बेवकूफ बना सकते हैं। साढ़े तीन साल में 21 रोजगार ही दिए। रोजगार देंगे भी कहां से? मोदी जी ने सारी बड़ी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को दे दीं। धर्म के नाम पर जो वोट लेने आता है, उसके मन में बैठ गया है कि मैं जनता के लिए एक काम नहीं करूं। लेकिन मुझे धड़ाधड़ धर्म और जाति के नाम पर वोट मिल जाएंगे। आप बच्चों को सुधारते हो, नेताओं को क्यों नहीं सुधार रहे। उनकी आदत खराब मत करो।

कमेंट
कमेंट X