{"_id":"653c8a87402faa1145032b45","slug":"mp-elections-2023-satta-ka-sangram-at-datia-chai-par-charcha-coverage-update-in-hindi-2023-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Elections: दतिया में पहुंचा अमर उजाला का 'सत्ता का संग्राम' रथ, चाय की चुस्कियों के साथ जानी लोगों की राय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Elections: दतिया में पहुंचा अमर उजाला का 'सत्ता का संग्राम' रथ, चाय की चुस्कियों के साथ जानी लोगों की राय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 28 Oct 2023 10:00 AM IST
सार
MP Election 2023: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से निकला 'अमर उजाला' का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' ग्वालियर और भिंड से गुजरने के बाद शनिवार (28 अक्तूबर) को दतिया जिले में पहुंचा। यहां आम लोगों के साथ 'चाय पर चर्चा' हुई। इस दौरान लोगों ने अपनी अलग-अलग राय व्यक्त की।
विज्ञापन
दतिया में चाय पर चर्चा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां सिर चढ़कर बोल रही है। नेता से लेकर आमजन सभी चुनावी खुमार में रंगे हुए हैं। वहीं, शनिवार को अमर उजाला की चुनावी रथ सत्ता का संग्राम दतिया में पहुंचा। यहां पर चाय की चुस्कियों के साथ लोगों ने अमर उजाला के साथ अपनी राय व्यक्त की।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
चाय की चुस्कियों पर चर्चा करते हुए मानसिंह कुशवाहा ने कहा, यहां दादा यानी नरोत्तम मिश्रा चुनाव जीतेंगे, क्योंकि उन्होंने यहां पर खूब विकास किया है। वहीं, कांग्रेस ने यहां पर भ्रम की राजनीति फैलाई है। कांग्रेस ने यहां सिर्फ जुमलेबाजी की है, इसके अलावा कुछ भी नहीं। कुशवाहा ने दतिया से प्रत्याशी बनाए गए नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की और कहा कि दतिया से अट्टा, कट्टा और सट्टा सब खत्म हो गया।
दतिया में कॉरिडोर बनने को लेकर यहां के लोगों ने कहा कि यदि कॉरिडोर बनता है तो यहां विकास स्वाभाविक है। कॉरिडोर बनने से यहां विकास सहित अन्य चीजों का खूब विकास होगा। लोगों ने कहा कि दतिया में हम दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों की तर्ज पर विकास देखना चाहते हैं। ऐसे में हम ऐसी सरकार को चुनेंगे जो विकास करती है।
हालांकि, इस चर्चा में ज्यादातर लोग बीजेपी की तारीफ करते नजर आए। वहीं, कांग्रेस के पुराने कामों को लेकर खूब कोसा। लोगों ने कहा, दतिया में कोई भी अच्छा काम होता है तो कांग्रेस के लोगों को सुहाता नहीं है और ये किसी न किसी तरह से उसमें रुकावट जरूर पैदा कर देंगे।

कमेंट
कमेंट X