सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas: special duty imposed for visually impaired children

ऐसी भी होती है पुलिस: वीआईपी के लिए नहीं इस बार दृष्टिबाधित बच्चों के लिए लगाई स्पेशल ड्यूटी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: Amit Mandal Updated Tue, 12 Oct 2021 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार

नेत्रहीन बच्चों को दर्शन करवाने के लिए पुलिस की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई। पुलिसकर्मी इन्हें सुरक्षा घेरे में ले गए और सकुशल नीचे लाए। 
 

Dewas: special duty imposed for visually impaired children
Dewas visually impaired students - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के देवास की माता टेकरी पर मंगलवार को उस समय लोग हैरान हो गए जब गोल घेरे में कुछ युवक-युवतियां चल रहे थे और पुलिस उन्हें सुरक्षा दे रही थी। एकबारगी लगा कि कोई वीआईपी आया होगा जिसके लिए खुद पुलिस ने यह जिम्मा उठाया है। लेकिन जब हकीकत पता चली तो हर कोई कहने लगा सैल्यूट टू देवास पुलिस। 

loader
Trending Videos


दरअसल मध्यप्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने अलग चेहरा दिखाया। दृष्टिबाधित बच्चों की वर्षों की हसरत को पूरा करवाया और न सिर्फ मदद की बल्कि परिजन बनकर उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं आने दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

आंखे हैं लेकिन दृष्टि नहीं...
इंदौर के एक विद्यालय में दृष्टिबाधित विद्यार्थी पढ़ते हैं। हर साल नवरात्रि में इनके मन में इच्छा होती है कि देवास चलकर माता के दर्शन करें लेकिन आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। इस बार किसी ने पुलिस से मदद मांगने का सुझाव दिया। बच्चों को आंखों में रोशनी की उम्मीद दिखी और देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह का मोबाइल नंबर जुटाया। एसपी को फोन कर कहा कि सर हम माता के दर्शन के लिए आना चाहते हैं लेकिन कैसे आएं। क्या आप हमारी मदद कर सकते हैं ताकि हम टेकरी पर दर्शन कर सकें। क्योंकि हम देख नहीं सकते हैं। भीड़ में कैसे जाएंगे। इस पर एसपी डॉ. सिंह ने बिना देर किए बच्चों से कहा कि आप लोग देवास आकर बात कीजिए, मैं दर्शन करवाउंगा।

सुरक्षा घेरा बनाकर टेकरी पर ले गई पुलिस
एसपी से हुई बातों से बच्चों को हौसला मिला और सभी बच्चे बस के माध्यम से देवास पहुंचे। यहां पहुंचकर एसपी को कॉल किया। एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से उन बच्चों के लिए लगाया। ये पुलिसकर्मी बच्चों को अपने साथ माता टेकरी लेकर गए। गोल घेरा बनाया ताकि बच्चों को चलने में परेशानी न हो। टेकरी जाकर सभी मंदिरों के दर्शन करवाए और जब नीचे उतरे तो बच्चों को फलाहार भी करवाया। सालों की हसरत पूरी होते देख बच्चे प्रसन्न हुए और देवास पुलिस को धन्यवाद देकर इंदौर लौट गए।

बच्चे बोले- रोप वे से नहीं, पैदल ही जाएंगे
डीएसपी किरण शर्मा ने बताया कि इंदौर से लगभग 15 दृष्टि दिव्यांग बच्चों को पुलिस ने दर्शन करवाए। बच्चों ने एसपी से बात करके सहायता मांगी थी। इस पर उनसे कहा कि आप लोगों को रोप वे से दर्शन करवा देंगे लेकिन छात्रों का कहना था कि वे पैदल दर्शन करना चाहते हैं। इसके बाद पांच पुलिसकॢमयों की स्पेशल ड्यूटी लगाई जो बच्चों को सुरक्षित रूप से माता टेकरी लेकर गए और वापस नीचे लाए। बच्चों ने बताया कि वे हर साल आना चाहते हैं लेकिन आ नहीं पाते। इस साल पुलिस की सहायता से उनका दर्शन का सपना पूरा हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed