{"_id":"68c8f78b4b70a0429101c3f6","slug":"indore-news-mastermind-arrested-in-20-year-old-property-fraud-case-involving-fake-power-of-attorney-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: अनवर कादरी पर धोखाधड़ी के मामले में FIR, फर्जी दस्तावेज से महिला का मकान बेचने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: अनवर कादरी पर धोखाधड़ी के मामले में FIR, फर्जी दस्तावेज से महिला का मकान बेचने का आरोप
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर में 20 साल पुराने संपत्ति धोखाधड़ी मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला की किराएदार ने मकान के असली दस्तावेज चुराकर और फर्जी मुख्तयारनामा (Power of Attorney) बनाकर मकान हड़प लिया।

पार्षद अनवर कादरी
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
खजराना थाना पुलिस ने लगभग 20 साल पुराने एक संपत्ति धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी अनवर कादरी को गिरफ्तार कर लिया है। जूनी इंदौर की रहने वाली पीड़िता जोहरा बी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी अनवर कादरी को पांच दिन के प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया है, जिससे मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी। टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि अनवर कादरी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: सबसे बड़ा यू-टर्न! MY अस्पताल में चूहों के काटने से नहीं गई थी मासूमों की जान, सरकार की रिपोर्ट
किराएदार ने फर्जी मुख्तयारनामे से हड़पा मकान
पीड़िता जोहरा बी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि यह मकान उनके माता-पिता का था और उनकी किराएदार समीना बी उर्फ किरण ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। समीना ने एक फर्जी 'मुख्तयारनामा' (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) तैयार करवाया, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी अनवर कादरी ने 1 नवंबर 2006 को मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस फर्जीवाड़े में साजिद खान, मोहम्मद फारूख, सईद मोहम्मद, शादाब खान और जहूर मोहम्मद भी शामिल थे। बाद में आरोपियों ने मकान किसी और को बेच दिया।
अलमारी से चुराए थे असली दस्तावेज
जोहरा बी के अनुसार, शादी के बाद वह अपने माता-पिता के इस घर में ज्यादा नहीं रह पाती थीं। इसी बात का फायदा उठाकर किराएदार समीना ने अलमारी से मकान के मूल दस्तावेज चुरा लिए। इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पूरी साजिश रची गई, जिसका मुख्य सूत्रधार अनवर कादरी था। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके और यह पता लगाया जा सके कि फर्जी दस्तावेज कहां और कैसे तैयार किए गए।

Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: सबसे बड़ा यू-टर्न! MY अस्पताल में चूहों के काटने से नहीं गई थी मासूमों की जान, सरकार की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
किराएदार ने फर्जी मुख्तयारनामे से हड़पा मकान
पीड़िता जोहरा बी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि यह मकान उनके माता-पिता का था और उनकी किराएदार समीना बी उर्फ किरण ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। समीना ने एक फर्जी 'मुख्तयारनामा' (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) तैयार करवाया, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी अनवर कादरी ने 1 नवंबर 2006 को मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस फर्जीवाड़े में साजिद खान, मोहम्मद फारूख, सईद मोहम्मद, शादाब खान और जहूर मोहम्मद भी शामिल थे। बाद में आरोपियों ने मकान किसी और को बेच दिया।
अलमारी से चुराए थे असली दस्तावेज
जोहरा बी के अनुसार, शादी के बाद वह अपने माता-पिता के इस घर में ज्यादा नहीं रह पाती थीं। इसी बात का फायदा उठाकर किराएदार समीना ने अलमारी से मकान के मूल दस्तावेज चुरा लिए। इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पूरी साजिश रची गई, जिसका मुख्य सूत्रधार अनवर कादरी था। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके और यह पता लगाया जा सके कि फर्जी दस्तावेज कहां और कैसे तैयार किए गए।