{"_id":"678ba59075868efb5f04466e","slug":"dewas-crime-young-man-murdered-over-money-transaction-brother-said-he-had-told-names-of-two-people-2025-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas Crime: रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या, मृतक के भाई ने कहा- उसने दो लोगों के नाम बताए थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas Crime: रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या, मृतक के भाई ने कहा- उसने दो लोगों के नाम बताए थे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 18 Jan 2025 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के देवास जिले में रुपये के लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या हुई है। वहीं, मृतक युवक के भाई ने कहा, उसने दो लोगों के नाम बताए थे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास शहर के कुम्हार गली में रुपये के लेन-देन को लेकर एक युवक को गोली मारी और दो-तीन लोगों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी फरार है, जिसे पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, आनंद पिता दिनेश कहार उम्र 30 वर्ष निवासी भेरुगढ़ का रुपये के लेन-देन का मामला रुपेश कहार के साथ था। इसी को लेकर उनका पूर्व से विवाद चला आ रहा था। बताया गया है कि शनिवार दोपहर में रुपेश कहार ने आनंद को रुपये देने के लिए उसके कुम्हार गली स्थित उसके ऑफिस बुलाया और उसे पहले गोली मारी, फिर उसके एक साथी ने धारदार हथियार से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सीएसपी दिशेष अग्राल के साथ कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
'हमें दो लोगों के नाम बताए'
मृतक के बड़े भाई प्रभु कहार ने बताया कि उसे घटना स्थल से किसी ने फोन लगाया कि आनंद को तलवार से मारा है। मैं और मेरे साथ कुछ लोग कुम्हार गली पहुंचे। वहां से आनंद को ऑटो से जिला चिकित्सालय लेकर आ रहे थे। उसने हमें दो लोगों के नाम बताए, जिनमें रुपेश कहार ने गोली मारी थी। सोनू रायकवार सहित अन्य लोगों ने तलवार से वार किए थे। रुपेश कहार ब्याज का व्यवसाय करता और क्रिकेट का बोगी था। उसने ही मारा है। प्रभु ने कहा कि आरोपियों को सजा मिले। आनंद वाहन चालक था, उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक बड़ा बालक और एक बालिका है।
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि आनंद पिता दिनेश कहार की हत्या हुई है। रुपेश कहार का यहां ऑफिस है। संभवत: इसी ऑफिस में घटना हुई है। घटना के बाद आरोपी यहां से फरार हो गए। आरोपियों को तलाशने के लिए पुलिस टीम गई है। जानकारी मिली है कि पूर्व से दोनों का पुराना लेन-देन है। इसी को लेकर विवाद रहा है। संभावना है कि इसी को लेकर आनंद की हत्या हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए हैं।