सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas News couple and two children died due to smoke in fire fire brigade arrived 45 minutes late

Dewas News: आग के धुएं से पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत, लोकेशन न मिलने से 45 मिनट देरी से पहुंची दमकल

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 21 Dec 2024 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश के देवास जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, एक मकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।

Dewas News couple and two children died due to smoke in fire fire brigade arrived 45 minutes late
मकान में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास के नयापुरा चौराहे पर स्थित एक मकान में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिसके कारण दूसरी मंजिल पर सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

loader
Trending Videos


बताया गया है कि इस मकान में दूसरी बार आगजनी की घटना हुई है। इससे पहले इस मकान में करीब 35 वर्ष पूर्व मकान मालिक यहां निवास कर लाख चूड़ी का व्यापार करते थे। उस समय भी आगजनी हुई थी। लेकिन कोई जनहानी नहीं हुई थी। घटना के करीब 45 मिनट देरी से निगम का दमकल वाहन पहुंचा था। रहवासियों ने बताया कि अगर फायर समय पर पहुंच जाती तो घटना में मौत नहीं होती। मृतकों के शवों को सीढ़ी से नीचे लाकर जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। मृतकों का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे नयापुरा चौराहे स्थित एक तीन मंजिला मकान में आगजनी की घटना हो गई थी। इस मकान में नीचे आर्यन दूध डेयरी थी। दूसरी मंजिल पर परिवार निवासरत था। दूध डेयरी मुकेश कारपेंटर संचालित करते थे। उन्होंने यह मकान किराए से लिया था। यह मूल रूप से विजयागंज रोड स्थित ग्राम बजेपुर के निवासी हैं। कुछ दिनों पूर्व उनका छोटा भाई दिनेश कारपेंटर उम्र 35 वर्ष, पत्नी गायत्री कारपेंटर उम्र 30 वर्ष, बालिका इशिका उम्र 10 और बालक चिराग 7 वर्ष बजेपुर से देवास आ गए थे। दिनेश यहां पर डेयरी की देख-रेख करने के साथ यहीं रहते थे। घटना के दौरान दिनेश उनके परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी और आग लगने से धुएं के कारण दम घुटने से चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर गांव से परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था
बताया गया है कि दूध डेरी में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण आग लगी थी, जिसकी लपटें ऊपरी मंजिल तक पहुंची। बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर दूध डेयरी का कुछ सामान भी रखा था, जिसके कारण आग बेकाबू हुई। आग लगने के दौरान वहां रखे एक गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ। सूचना के बाद मौके पर अलसुबह नगर निगम और बीएनपी फायर बिग्रेड़ पहुंची और करीब तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल पर सो रहे लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। लेकिन ऊपर जाने का रास्ता सकरा होने से टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आग कैसे लगी इसकी उज्जैन से आई एफएसएल टीम जांच कर रही है।

बच जाते बच्चे अगर दूसरे घर गए होते
परिजनों ने बताया कि मुकेश कारपेंटर ने एक और मकान बस स्टेंड के पीछे कुम्हार गली में किराए से लिया था। वहां पर मुकेश का परिवार रहता है। दिनेश के दोनों बच्चे रात को मुकेश के पास ही रहते थे। शुक्रवार रात को वह यहीं रुक गए। परिजनों ने बताया कि बच्चों की स्कूल ट्रीप महाकाल लोक शनिवार सुबह जाने वाली थी, इसलिए बच्चे यहीं रुक गए थे। अगर बच्चे मुकेश के पास रहते तो शायद हादसे का शिकार नहीं होते।

यहां की व्यवस्था सुधारी जाए
हादसे में मृत दिनेश के भाई नंदकिशोर शर्मा निवासी मुखर्जी नगर ने बताया कि सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंच गए थे। हमने पुलिस को फोन भी लगाया था। हम लोग नाहर दरवाजा थाने पर भी पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला, फायर ब्रिगेड भी 45 मिनट देरी से आई थी, उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि यहां की व्यवस्थाएं सुधारी जाए।

दमकल कर्मचारियों को लोकेशन नहीं मिली थी
दुकान के पड़ोसी राजेश गोयल ने बताया, सुबह करीब पांच बजे पता चला कि दुकान के पास आग लगी है। मैं तुरंत घर से मौके लिए रवाना हुआ। शालिनी रोड पर फायर ब्रिगेड खड़ी थी। मुझे लगा यहां भी आग लगी होगी। मुझे फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें नयापुरा की लोकेशन नहीं पता है। इसमें उनकी लापरवाही दिखती है। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। इशिका कक्षा चार में पढ़ रही थी, चिराग कक्षा दूसरी का छात्र था।

काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
नगर निगम दमकल विभाग के अभिनव चंदेल ने बताया कि सुबह 4.48 पर नयापुरा क्षेत्र में आर्यन मिल्क कार्नर है। यहां पर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर हमारी तीन फायर बिग्रेड पहुंची। रेस्क्यू कर हमने एक पुरुष और एक महिला सहित दो बच्चों को रेस्क्यू किया। काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिंगल रास्ता था, नीचे ऊपर जाने का जिसमें भी मलवा पड़ा हुआ था। इस कारण दिक्कत हुई आग बुझाने में भी और रेस्क्यू में भी। मृतकों की बाड़ी सेकेंड फ्लोर पर थी और वहां तक पहुंचने का रास्ता अंदर से ही था हमारे पास। रास्ता सही करने के बाद ऊपर पहुंचा जा सका। मिल्का कार्नर में ब्लास्ट हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर मिला और भी गैस सिलेंडर वहां रखे हुए थे। यहां और भी प्रथम मंजिल पर डेरी प्रोडक्ट के कुछ कैन भी रखे हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed