{"_id":"696a71987695a696e80cbeb9","slug":"khategaon-police-successfully-solved-a-blind-murder-within-48-hours-arresting-two-accused-dewas-dewas-news-c-1-1-noi1389-3850853-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: खातेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: खातेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Dewas News: दो दिन पहले जिले के खेतगांव इलाके में हुई किशोरी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका को मारने वाले उसे पहले से जानते थे और राज खुलने के डर से उन्होंने किशोरी को मौत के घाट उतार दिया।
हत्यारोपी देवर भाभी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के खातेगांव थाना पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर एक अंधे कत्ल का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों डायल 112 के माध्यम से खातेगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि ऊषा एवेन्यू कॉलोनी के मुख्य गेट के पास एक किशोरी का जला हुआ शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
सबूत मिटाने के लिए जलाई गई थी लाश
मौके पर मृतिका के छोटे भाई ने शव की पहचान अपनी बड़ी बहन के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय खातेगांव भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों के पैनल ने स्पष्ट किया कि किशोरी की पहले गला घोंटकर हत्या की गई, इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया गया। इसके आधार पर थाना खातेगांव में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य, मुखबिर तंत्र एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के आधार पर संदेही कान्हा उर्फ कन्हैया पिता स्व. कल्याण सिंह डाबर (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 11 नंदलालपुरा, मांडू जिला धार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी भाभी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बाद में आरोपी की भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: राहुल के दौरे के दिन कैसे भारी पड़ीं दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस विधायक बरैया की टिप्पणियां
वारदात का तरीका
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना के दिन खातेगांव में हाट-बाजार होने के कारण आसपास के अधिकांश लोग बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी कान्हा अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, जिसे किशोरी ने देख लिया। किशोरी द्वारा यह बात उजागर करने की आशंका के चलते आरोपी ने पहले उसे धमकाया और बाद में अकेला पाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। शव को टप्पर से बाहर निकालकर कॉलोनी गेट के पास ले जाकर डीजल डालकर आग लगा दी गई। इसके बाद दोनों आरोपी सामान्य व्यवहार करते हुए बाजार चले गए।
Trending Videos
सबूत मिटाने के लिए जलाई गई थी लाश
मौके पर मृतिका के छोटे भाई ने शव की पहचान अपनी बड़ी बहन के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय खातेगांव भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों के पैनल ने स्पष्ट किया कि किशोरी की पहले गला घोंटकर हत्या की गई, इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया गया। इसके आधार पर थाना खातेगांव में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य, मुखबिर तंत्र एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के आधार पर संदेही कान्हा उर्फ कन्हैया पिता स्व. कल्याण सिंह डाबर (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 11 नंदलालपुरा, मांडू जिला धार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी भाभी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बाद में आरोपी की भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: राहुल के दौरे के दिन कैसे भारी पड़ीं दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस विधायक बरैया की टिप्पणियां
वारदात का तरीका
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना के दिन खातेगांव में हाट-बाजार होने के कारण आसपास के अधिकांश लोग बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी कान्हा अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, जिसे किशोरी ने देख लिया। किशोरी द्वारा यह बात उजागर करने की आशंका के चलते आरोपी ने पहले उसे धमकाया और बाद में अकेला पाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। शव को टप्पर से बाहर निकालकर कॉलोनी गेट के पास ले जाकर डीजल डालकर आग लगा दी गई। इसके बाद दोनों आरोपी सामान्य व्यवहार करते हुए बाजार चले गए।

कमेंट
कमेंट X