{"_id":"67dbe1e8526e0f2eac046aa5","slug":"police-celebrated-the-festival-of-rang-panchami-in-drp-line-of-dewas-played-with-colors-a-lot-dewas-news-c-1-1-noi1389-2744077-2025-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: देवास की डीआरपी लाइन में पुलिस ने मनाया रंग पंचमी का त्योहार, जमकर उड़ाया रंग गुलाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: देवास की डीआरपी लाइन में पुलिस ने मनाया रंग पंचमी का त्योहार, जमकर उड़ाया रंग गुलाल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Thu, 20 Mar 2025 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार
देवास की डीआरपी लाइन में पुलिस द्वारा गुरुवार को रंग पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे। पुलिस परिवार में होली का जमकर उत्साह देखने को मिला।

पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास की डीआरपी लाइन में पुलिस द्वारा गुरुवार को रंग पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। पुलिस परिवार में होली का जमकर उत्साह देखने को मिला। जहां पर उन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और डीजे की धुन पर डांस करते हुए नजर आए।

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि होली एवं रंग पंचमी का त्योहार देवास शहर में बड़े ही शांति के साथ संपन्न हुआ है। इसमें पुलिस की अहम भूमिका रहती है। अब पुलिस जवान त्योहार मना रहे हैं, जिनमें काफी उत्साह दिख रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी कासिम के परिजनों ने लगाया जाम, बोले- पुलिस ने जान बूझकर चलाई गोली
पुलिस लाइन में होली के गानों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी
पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया, सीएसपी दिसेश अग्रवाल और पुलिस कर्मियों द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं, होली के गीतों पर एसपी-सीएसपी डांस करते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्थाओं को देखते हुए होली और रंग पंचमी के पर्व पर पुलिस द्वारा होली नहीं बनाई गई थी। लेकिन आज होली मिलन समारोह के दौरान पुलिसकर्मी एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं। वहीं, होली के गीतों पर उत्साह के साथ डांस भी कर रहे हैं। आज हमारे पुलिस परिवार द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया था, जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: परिवहन घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का सदन से वॉक आउट, सदन के अंदर जमकर हुई बहस
रंग पंचमी पर कानून व्यवस्था को देखते हुए नहीं बनाई थी होली
पुलिस कर्मियों बताया कि प्रतिवर्ष होली और रंग पंचमी के अवसर पर कानून व्यवस्था के तहत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। वह अपने परिवार के साथ होली नहीं बनाते हैं। लेकिन आज जब पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ तो पुलिस कर्मियों के परिवार भी इस दौरान मौजूद रहे, जहां उन्होंने जमकर होली खेली।
होली के गीतों पर जमकर थिरके पुलिस कर्मी
पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली
पुलिसकर्मियों ने मनाई होली