MP: भाजपा विधायक कालूसिंह पर हमला, पड़ोसियों ने सिर पर किया पत्थर से प्रहार; लहूलुहान हालत में पहुंचे अस्पताल
सोचिए जब विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी का क्या होगा? दरअसल सोमवार को भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर पर उनके ही पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया है। जिसकी वजह से विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर चोट लगी है। आखिर वो कौन लोग थे जिन्होंने हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर
विस्तार
धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर पर सोमवार को प्राणघातक हमला किए जाने का मामला सामने आया है। विधायक अपने साथियों के साथ खेत देखने गए थे, इसी दौरान जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में विधायक के सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है। उन्हें तत्काल उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल और फिर शासकीय अस्पताल धामनोद में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसोदिया की है। फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पीछे विधायक का खेत है। विधायक कालूसिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान खेत से सटे पड़ोसी प्रिन्स उर्फ पिंटू, गेंदा बाई पति संतोष गिरवाल और रंजु पति शंकर गिरवाल, निवासी ग्राम सिरसोदिया, वहां पहुंचे और जमीन को अपनी बताते हुए विवाद करने लगे।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- मुकदमा चलाने की मंजूरी देनी है या नहीं
कौन है प्रिन्स उर्फ पिंटू जिसने किया विधायक पर हमला
आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने विधायक से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच प्रिन्स उर्फ पिंटू ने पत्थर से विधायक कालूसिंह ठाकुर के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। अन्य आरोपियों ने भी थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की। घटना के बाद साथियों ने बीच-बचाव कर घायल विधायक को तुरंत शासकीय अस्पताल धामनोद पहुंचाया।
धामनोद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(ए), 109 और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें क्या बोले थाना प्रभारी?
प्रवीण ठाकरे, थाना प्रभारी, धामनोद ने बताया कि ग्राम सिरसोदिया में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। विधायक ठाकुर के सिर में चोट आई है और उनका उपचार जारी है।

कमेंट
कमेंट X