Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Dhar News
›
Dhar News: Three accused arrested for attack on Dharampuri MLA Kalusingh Thakur, one sent to jail, 2 get bail
{"_id":"696f9ae84cebdc5d1007fe5a","slug":"three-accused-of-attacking-bjp-mla-thakur-have-been-arrested-the-mla-suffered-serious-head-injuries-dhar-news-c-1-1-noi1504-3863879-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को जेल भेजा, दो को जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को जेल भेजा, दो को जमानत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 10:12 PM IST
Link Copied
जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर पर प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। थाने की कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो महिला आरोपियों को जमानत दे दी गई, जबकि एक आरोपी को जेल भेज दिया गया।
घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के बाद विधायक कालूसिंह ठाकुर को परिजनों और साथियों द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसोदिया में सोमवार 19 जनवरी की दोपहर जमीन विवाद को लेकर गंभीर घटना सामने आई थी। फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पीछे विधायक का खेत है। फरियादी विधायक कालूसिंह ठाकुर ने बताया कि वे अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे कार्य को देखने पहुंचे थे।
इसी दौरान पड़ोसी प्रिन्स उर्फ पिंटू, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजू पति शंकर गिरवाल, निवासी ग्राम सिरसोदिया, वहां पहुंचे और जमीन को अपनी बताते हुए विवाद करने लगे। आरोपियों ने विधायक ठाकुर के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान प्रिन्स उर्फ पिंटू ने पत्थर से विधायक कालूसिंह ठाकुर के सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा, वहीं अन्य आरोपियों ने थप्पड़ और मुक्कों से उनके साथ मारपीट की।
घटना के बाद साथियों ने बीच-बचाव कर घायल विधायक को शासकीय अस्पताल धामनोद पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। धामनोद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296(ए), 109 और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी।
थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि ग्राम सिरसोदिया में जमीन विवाद के दौरान विधायक कालूसिंह ठाकुर को चोट आई थी। प्रकरण में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो महिला आरोपियों को जमानत के साथ एक आरोपी को जेल भेजा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।