Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Dhar News
›
Dhar News: Hundreds attend Bhojshala satyagraha as Basant Panchami prayers and namaz test administration on
{"_id":"696f4697c9d166c8080cfecf","slug":"a-wave-of-faith-surged-during-the-regular-satyagraha-at-the-historic-bhojshala-dhar-news-c-1-1-noi1401-3862006-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: भोजशाला सत्याग्रह में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, बसंत पंचमी पर पूजा व नमाज बने प्रशासन के लिए चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: भोजशाला सत्याग्रह में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, बसंत पंचमी पर पूजा व नमाज बने प्रशासन के लिए चुनौती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 04:23 PM IST
Link Copied
धार की ऐतिहासिक भोजशाला में आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रति मंगलवार को होने वाले नियमित सत्याग्रह के तहत हवन, पूजन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2500 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
सुबह करीब 9 बजे शुरू हुए सत्याग्रह में मां सरस्वती का पूजन-वंदन, हनुमान चालीसा का पाठ एवं मां वाग्देवी की आरती की गई। इस दौरान भोजशाला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां देकर बसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक होने वाली अखंड पूजा के संकल्प को दोहराया।
23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी होने के चलते बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भोजशाला की मुक्ति और मां वाग्देवी सरस्वती की पुनर्स्थापना के संकल्प के साथ सत्याग्रह में शामिल हुए। भोजशाला पहुंचे श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 से भोजशाला के गर्भगृह में यह सत्याग्रह लगातार जारी है।
आज के सत्याग्रह में विशेष रूप से आगरोद, जिला देवास से पंचमुखी धाम के महंत कृष्ण गोपाल दासजी महाराज तथा बलाई समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, इंदौर उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने भोजशाला परिसर का भ्रमण किया और सत्याग्रह में शामिल होकर मां वाग्देवी का पूजन-अर्चन किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के धार जिला अध्यक्ष निलेश भारती भी अपने समर्थकों के साथ सत्याग्रह में शामिल हुए और बसंत पंचमी पर पूजन एवं धर्मसभा में शामिल होने की बात कही।
श्रद्धालुओं का कहना है कि 23 जनवरी शुक्रवार को मां वाग्देवी की अखंड पूजा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ी है और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इस विश्वास को और अधिक मजबूत किया है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से हिंदू समाज की भावनाओं को समझते हुए अखंड पूजा की अनुमति देने की मांग की है।
दूसरी ओर बसंत पंचमी और आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ सहित विभिन्न कंपनियों के लगभग 8000 से अधिक पुलिस बल को बाहर से बुलाया गया है, जिन्हें जिले भर में तैनात किया जाएगा। आज भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात रहे। वहीं शहर के संवेदनशील क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।