{"_id":"696f608897d6c63b01066d6f","slug":"video-the-family-agreed-on-the-assurance-of-justice-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: इंसाफ के आश्वासन पर माने परिजन, महिला का किया अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: इंसाफ के आश्वासन पर माने परिजन, महिला का किया अंतिम संस्कार
गांव मड़ोरा के पास ड्रेन नंबर-8 के निकट महिला का शव मिलने के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर रहे परिजन आखिरकार पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद मान गए। इसके बाद परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में दिनभर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
खरखौदा थाना क्षेत्र में ड्रेन के किनारे 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अर्धनग्न शव मिला था। शव मिलने के बाद दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में महिला के भाई और बेटे का कहना था कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और उन्हें न्याय का भरोसा नहीं दिया जाता, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि शुरुआती स्तर पर पुलिस उन्हें संतुष्ट करने में असमर्थ रही।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो हर पहलू से जांच में जुटी हुई हैं। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
कुंडली थाना प्रभारी सेठी मलिक ने बताया कि समझाने और जल्द खुलासे के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।