Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Old coins and jewelry were found during excavation near the Sati Mata temple in Kharkhoda, Sonipat.
{"_id":"69709d0e72180fcfe70ca893","slug":"video-old-coins-and-jewelry-were-found-during-excavation-near-the-sati-mata-temple-in-kharkhoda-sonipat-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत के खरखौदा में सती माता मंदिर के पास खुदाई में मिले पुराने सिक्के और जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत के खरखौदा में सती माता मंदिर के पास खुदाई में मिले पुराने सिक्के और जेवर
पिपली गांव में सती माता मंदिर के पास खुदाई के दौरान पुराने सिक्के और जेवर मिलने की चर्चा से गांव में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि यह सिक्के और जेवर रात के समय मंदिर के पास बैठे कुछ युवकों को मिले। ग्रामीणों के अनुसार दो युवकों ने यह स्वीकार किया है कि खुदाई स्थल पर मिले सामान को उन्होंने तीसरे युवक को दे दिया था, लेकिन इसके बाद से वह युवक सामने नहीं आ रहा है।
मामले की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई, ताकि स्थिति स्पष्ट की जा सके, लेकिन पंचायत में भी संबंधित तीसरा युवक उपस्थित नहीं हुआ। इससे गांव में संदेह और चर्चाएं और तेज हो गईं। पंचायत के बाद ग्रामीण सती माता मंदिर पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम को लेकर आपस में विचार-विमर्श किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से मंदिर तक जाने वाले रास्ते को पक्का करने और मंदिर की चहारदीवारी करवाने का कार्य चल रहा है। इसी कार्य के दौरान बेकेहो लोडर मशीन से खुदाई की गई थी। खुदाई के बाद ताजा निकली मिट्टी में पुराने सिक्के दिखाई दिए, जिसके बाद जेवर मिलने की भी चर्चा शुरू हो गई।
हालांकि, सिक्कों और जेवर की वास्तविक संख्या व प्रामाणिकता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। गांव में अब सभी की निगाहें उस तीसरे युवक पर टिकी हैं, जिसके सामने आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।