{"_id":"696fba2394ca4320390dbc03","slug":"top-students-will-be-honored-on-national-voters-day-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148478-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अव्वल विद्यार्थी होंगे सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अव्वल विद्यार्थी होंगे सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को गोहाना रोड स्थित पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना और युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने बताया कि इस दिन छह विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विभागों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 1291 मतदान केंद्र व 12,24,237 मतदाता है। इनमें 6,47,588 पुरुष व 5,76,613 महिला तथा 36 मंगलामुखी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 43,858 मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं।
Trending Videos
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना और युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रेरित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस दिन छह विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विभागों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 1291 मतदान केंद्र व 12,24,237 मतदाता है। इनमें 6,47,588 पुरुष व 5,76,613 महिला तथा 36 मंगलामुखी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 43,858 मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं।