Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
In Gohana, Sonipat, Dushyant Chautala criticized Rahul Gandhi's visit to Kurukshetra and attacked the Nayab government
{"_id":"6970a575f6812adcb90ba46c","slug":"video-in-gohana-sonipat-dushyant-chautala-criticized-rahul-gandhis-visit-to-kurukshetra-and-attacked-the-nayab-government-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत के गोहाना में दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी के कुरुक्षेत्र दौरे पर साधा निशाना, नायब सरकार पर बोला हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत के गोहाना में दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी के कुरुक्षेत्र दौरे पर साधा निशाना, नायब सरकार पर बोला हमला
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को रोकना मुश्किल है, वे अपना काम करके चले जाएंगे, लेकिन कांग्रेस की हालत में कोई सुधार नहीं होने वाला।
दुष्यंत चौटाला बुधवार को गोहाना में वरिष्ठ राजनेता डॉ. कपूर नरवाल के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था, आढ़त में कटौती, लाडो लक्ष्मी योजना और अन्य मुद्दों पर नायब सिंह सैनी सरकार पर तीखा हमला बोला।कानून व्यवस्था पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। हाल ही में नए डीजीपी अजय सिंघल ने अपराधियों को ट्रैक डाउन करने की रणनीति बनाने की बात कही है, उम्मीद है कि इतिहास से सीख लेकर कुछ सुधार होगा।
उन्होंने प्रदेश को 'फेल स्टेट' जैसी स्थिति में बताते हुए सरकार पर निशाना साधा।आढ़त में कटौती और लाडो लक्ष्मी योजना में 1 हजार रुपये की राशि को एफडी करवाने के फैसले को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार का प्रदेश के कल्याण पर कोई ध्यान नहीं है।भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने और कांग्रेस पर सवालों के जवाब में दुष्यंत ने कहा, "हमने प्रदेश की भलाई के लिए कई काम किए। जब लगा कि अलग होना चाहिए, तो हो गए।
कांग्रेसियों के पेट में दर्द इस बात का है कि उन्हें सत्ता में आने का मौका नहीं मिल सका।"राहुल गांधी के कुरुक्षेत्र दौरे पर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत ने चुटीला जवाब दिया: "भई, मेरे रोकने से तो राहुल रुकेंगे नहीं। आप रोक सकते हो तो रोक लो।
अगला अपना काम करने आया है। काम करके चला जाएगा। यह अलग बात है कि कांग्रेस की हालत में कोई सुधार होने वाला नहीं है। बिहार चुनाव के बाद तो पार्टी की हालत और भी बुरी हो चली है।"यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी आज कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के संगठन सृजन शिविर में हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों से मिल रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। दुष्यंत के तीखे हमलों से हरियाणा की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।