{"_id":"6918b78ee2bfd09ef20f0843","slug":"bihar-election-digvijay-singh-said-elections-in-bihar-were-held-in-style-of-north-korea-russia-and-china-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: 'बिहार में उत्तर कोरिया, रूस और चीन की शैली में हुए चुनाव', दिग्विजय ने EC पर उठाए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025: 'बिहार में उत्तर कोरिया, रूस और चीन की शैली में हुए चुनाव', दिग्विजय ने EC पर उठाए सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 15 Nov 2025 10:55 PM IST
सार
दिग्विजय सिंह ने बिहार चुनाव परिणामों को उत्तर कोरिया, रूस और चीन जैसे एकतरफा चुनावों जैसा बताया। उन्होंने कहा कि 62 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए गए और ईवीएम पर भरोसा घटा है। वोट की रसीद देने की मांग की। साथ ही सरकारी योजनाओं को जनता के पैसे का ही पुनर्वितरण बताया।
विज्ञापन
दिग्विजय सिंह
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे उत्तर कोरिया, रूस व चीन में हुए चुनावों से मिलते जुलते हैं, जहां सारे वोट एक ही पार्टी को जाते हैं।
Trending Videos
बता दें, बिहार चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजों में भाजपा नीत राजग ने कांग्रेस, राजद व अन्य दलों के महागठबंधन का सफाया कर दिया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग ने 200 से ज्यादा सीटें जीती हैं और कांग्रेस ने मात्र छह। पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने 62 लाख मतदाता सूची से हटाए। चुनाव आयोग ने यह नहीं बताया कि किनके नाम हटाए गए और किनके जोड़े गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जनजातीय गौरव दिवस: पीएम बोले-जनजातियों का समग्र कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता, सीएम ने की 5,000 भर्ती की घोषणा
दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि ये चुनाव उत्तर कोरिया, रूस और चीन में होने वाले चुनावों के समान हैं, जहां सारे वोट एक ही पार्टी को जाते हैं। गुना जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर अवान गांव में पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस नेता ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मतदाता को यह जानने का हक है कि उसके द्वारा दिया गया वोट उसके पसंदीदा प्रत्याशी को मिला या नहीं।
वोट की रसीद मिलना चाहिए
पूर्व सीएम ने कहा कि विश्व में जहां भी ईवीएम से वोटिंग होती है, वहां वोटर को उसका वोट पड़ने के बाद उसकी रसीद दी जाती है। यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि लोग ईवीएम पर भरोसा करें। यह पूछने पर कि क्या बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक महिला को 10—10 हजार रुपये देने का असर पड़ा? उन्होंने कहा कि यह पैसा किसका है? यह जनता का पैसा है। आप एक हाथ से जनता से लेते हो और दूसरे हाथ से उसे वापस देते हो।