गुना: नेशनल हाईवे 46 बाईपास पर बुधवार देर शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में मां की गोद में बैठी मासूम तान्या की मौत हो गई। घटना ‘दो खम्बा’ के पास हुई, जब तेज रफ्तार कार पर अचानक एक नीलगाय ने छलांग लगाई और कार का अगला शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हुए हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
शाम करीब पौने सात बजे की है घटना
जानकारी के अनुसार, गुना निवासी सोनू जाट अपने परिवार के साथ मकर संक्रांति मनाने गांव मगरदा जा रहे थे। शाम करीब पौने सात बजे जैसे ही कार बाईपास क्षेत्र में ‘दो खम्बा’ के पास पहुंची, तभी सड़क पर दौड़ती हुई दो नीलगायें सामने आ गईं। चालक संभल पाता, इससे पहले ही एक नीलगाय ने लंबी छलांग लगाते हुए कार के अगले हिस्से में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शीशा टूट गया और नीलगाय कार के अंदर जा घुसी।
नीलगाय के प्रहार से मासूम की मौत
नीलगाय के प्रहार से मां की गोद में बैठी मासूम तान्या गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार सवारों में चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में असम के छात्र के साथ मारपीट, पांच छात्र सस्पेंड
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों, समाजसेवियों, गौ-सेवकों और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग ने घायल नीलगाय को भी अपनी निगरानी में ले लिया है और उसका उपचार किया जा रहा है।