{"_id":"690f0e711e042cfec703a63a","slug":"horrific-road-accident-on-guna-bypass-truck-hits-car-of-a-family-going-to-ujjain-for-darshan-two-dead-four-injured-guna-news-c-1-1-noi1454-3605192-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक सड़क हादसा: गुना बायपास पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, UP के एक परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक सड़क हादसा: गुना बायपास पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, UP के एक परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: गुना ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 04:35 PM IST
सार
गुना बायपास पर उज्जैन दर्शन को जा रहे उन्नाव के परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सड़क के पेंचवर्क के चलते एक ही लेन खुली थी,जिससे आमने-सामने की भिड़ंत हुई।
विज्ञापन
गुना रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल। फाइल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुना बायपास पर शनिवार दर्दनाक सड़क हादसे में खुशियों से भरी एक यात्रा मातम में बदल गई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए निकले एक परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, शिवलाल शुक्ला अपने परिवार के साथ कार क्रमांक UP78-EF-9805 से उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे गुना बायपास के पास RTO कार्यालय के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बायपास मार्ग पर इन दिनों सड़क का पेंचवर्क चल रहा है, जिसके कारण केवल एक ही लेन चालू है।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते ट्रक और कार आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोगों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में शिवलाल शुक्ला और 10 वर्षीय कुंज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्वाति शुक्ला (25), दीपा शुक्ला, रीता शुक्ला और डेढ़ वर्षीय मान्या शुक्ला गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Chhatarpur News: जब बाबा बागेश्वर महाराज भक्तों के लिए बन गए डॉक्टर, अपनों का दर्द देख करने लगे इलाज; वीडियो
ट्रक चालक की तलाश कर रही है पुलिस
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही कैंट और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। टीआई अनूप भार्गव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शिवलाल शुक्ला अपने परिवार के साथ कार क्रमांक UP78-EF-9805 से उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे गुना बायपास के पास RTO कार्यालय के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बायपास मार्ग पर इन दिनों सड़क का पेंचवर्क चल रहा है, जिसके कारण केवल एक ही लेन चालू है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते ट्रक और कार आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोगों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में शिवलाल शुक्ला और 10 वर्षीय कुंज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्वाति शुक्ला (25), दीपा शुक्ला, रीता शुक्ला और डेढ़ वर्षीय मान्या शुक्ला गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Chhatarpur News: जब बाबा बागेश्वर महाराज भक्तों के लिए बन गए डॉक्टर, अपनों का दर्द देख करने लगे इलाज; वीडियो
ट्रक चालक की तलाश कर रही है पुलिस
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही कैंट और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। टीआई अनूप भार्गव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।