Gwalior News: फर्जी NOC दिखाकर पॉश रेस्टोरेंट भवन की रजिस्ट्री, पति-पत्नी ने व्यापारी से ठग लिए 3.67 करोड़
ग्वालियर में पति-पत्नी ने सुनियोजित तरीके से एक व्यापारी से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। यूनियन बैंक में बंधक अल्फांजो रेस्टोरेंट भवन की फर्जी एनओसी दिखाकर रजिस्ट्री कराई गई और 3.67 करोड़ रुपये वसूल लिए गए।
विस्तार
ग्वालियर में पति-पत्नी ने मिलकर एक व्यापारी से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने यूनियन बैंक में बंधक रखे सिटी सेंटर स्थित पॉश इलाके में बने अल्फांजो रेस्टोरेंट भवन की फर्जी एनओसी दिखाकर रजिस्ट्री कर दी और व्यापारी से 3 करोड़ 67 लाख रुपये वसूल लिए। बैंक से नोटिस मिलने के बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र का है। डबरा निवासी वेयरहाउस एवं ऑयल कारोबारी संगीता गुप्ता पत्नी रितेश गुप्ता की पहचान सिटी सेंटर निवासी गिर्राज बंसल और उनकी पत्नी ममता बंसल से करीब एक वर्ष पहले हुई थी। इसी दौरान गिर्राज बंसल अपने साथियों बृजराज और मोनू शर्मा के साथ संगीता गुप्ता के घर पहुंचे और सिटी सेंटर स्थित 3650 वर्गफीट के कमर्शियल भवन को बेचने का प्रस्ताव रखा। इस भवन में वर्तमान में अल्फांजो रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है।
इस राशि को छह माह में चुकाने की शर्त रखी गई थी
गिर्राज बंसल ने भवन की कीमत 20 हजार रुपये प्रति वर्गफीट बताई, लेकिन बातचीत के बाद सौदा 15,780 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से कुल 5 करोड़ 77 लाख रुपये में तय हुआ। सौदा पक्का करने के लिए 50 लाख रुपये एडवांस दिए गए।
रजिस्ट्री के दौरान भवन के बैंक में बंधक होने की बात सामने आने पर आरोपियों ने यूनियन बैंक की एनओसी की फर्जी प्रति उपलब्ध कराई। इसके बाद 2 करोड़ 56 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान कर भवन की रजिस्ट्री करवा ली गई। शेष 2 करोड़ 70 लाख रुपये छह माह में चुकाने की शर्त रखी गई थी।
इसी बीच रजिस्ट्री के छह माह पूरे होने से पहले ही यूनियन बैंक ने उक्त भवन के बंधक होने संबंधी नोटिस प्रकाशित कर दिया। नोटिस देखकर पीड़ित व्यापारी बैंक पहुंचे, जहां पता चला कि बैंक द्वारा कोई एनओसी जारी ही नहीं की गई थी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर को सौंपी गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने गिर्राज बंसल और उनकी पत्नी ममता बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से बैंक में बंधक संपत्ति की फर्जी एनओसी दिखाकर रजिस्ट्री कराई और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X