Gwalior News: वकील आत्महत्या केस में महिला एसआई व आरक्षक अब भी फरार, मुरैना में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
ग्वालियर के वकील मृत्युंजय सिंह चौहान आत्महत्या मामले में नामजद महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति जादौन और आरक्षक अराफात खान केस दर्ज होते ही फरार हो गए हैं। ग्वालियर पुलिस की टीमें मुरैना में लगातार दबिश दे रही हैं।
विस्तार
ग्वालियर के वकील मृत्युंजय सिंह चौहान आत्महत्या मामले में नामजद प्रेमिका महिला सब-इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए हैं। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला एसआई प्रीति जादौन और आरक्षक अराफात खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद से दोनों की तलाश जारी है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें मुरैना में लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी हाथ नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने मुरैना के सिविल लाइन थाने में छुट्टी आवेदन देकर खुद को अनुपस्थित दिखाया है। पुलिस के अनुसार, एसआई प्रीति जादौन विवाद की घटना के बाद से अवकाश पर है, जबकि आरक्षक अराफात खान प्रकरण दर्ज होने के बाद छुट्टी पर गया है।
'इनाम भी घोषित किया जा सकता है'
पुलिस ने मुरैना में एसआई प्रीति जादौन के शासकीय क्वार्टर और आरक्षक अराफात खान के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। गोला का मंदिर थाना पुलिस की टीम तीन दिन में तीन बार मुरैना जाकर तलाश कर चुकी है। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि यदि आरोपी पुलिस को गुमराह करते हैं, तो उनके खिलाफ इनाम भी घोषित किया जा सकता है।
जानें क्या है पूरा मामला?
मुरैना के सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला एसआई प्रीति जादौन के मंगेतर, ग्वालियर निवासी वकील मृत्युंजय सिंह चौहान ने 14-15 दिसंबर की रात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित आदर्शपुरम में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले वकील के कमरे से सिविल लाइन थाने के नाम लिखा एक आवेदन मिला, जिसे पुलिस अघोषित सुसाइड नोट मान रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: आखिर कौन है ईरानी गैंग का सरगना राजू, जिसे सूरत में दबोचा गया; इतना खतरनाक कि पुलिसवालों पर कर चुका हमला
इस आवेदन के अनुसार, 12 दिसंबर की रात मृत्युंजय सिंह अपनी प्रेमिका एसआई प्रीति जादौन के मुरैना पुलिस लाइन स्थित शासकीय क्वार्टर पहुंचे थे। आरोप है कि वहां मौजूद आरक्षक अराफात खान के साथ मिलकर एसआई प्रीति जादौन ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वकील ने सिविल लाइन थाना और सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई।
आवेदन में लिखा है कि महिला एसआई के मोबाइल से उन्होंने मुरैना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एसपी, एएसपी और सीएसपी को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, महिला एसआई के प्रभाव के चलते सिटी कोतवाली में वकील के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसी मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

आरोपी SI प्रीति जादौन और आरक्षक अराफात खान

कमेंट
कमेंट X