{"_id":"697346f5448b817172053edc","slug":"bride-married-mentally-challenged-young-man-and-then-fled-with-two-lakh-rupees-in-gwalior-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर दुल्हन दो लाख लेकर फरार, खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर दुल्हन दो लाख लेकर फरार, खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्वालियर के कोतवाली क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर युवक से नोटरी शादी कर दो लाख रुपये लेने के बाद दुल्हन अपने साथियों संग फरार हो गई। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन व सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
लूटेरी दुल्हन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक से दो लाख रुपये लेकर शादी करने के बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी बंटी धाकड़ ने ग्वालियर के शिवपुरी रोड निवासी महेंद्र पाराशर के मानसिक रूप से कमजोर बेटे अश्मित पाराशर की शादी पूनम गौर से नोटरी के जरिए कराई। इस शादी के एवज में बंटी धाकड़ ने महेंद्र पाराशर से दो लाख रुपये लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के कुछ ही घंटों बाद बंटी धाकड़ अपने अन्य साथियों के साथ महेंद्र पाराशर की कार को रास्ते में रोककर खड़ा हो गया। इसी दौरान दुल्हन पूनम गौर बंटी धाकड़ और उसके साथियों राकेश शर्मा, हीरा ठाकुर के साथ एक्टिवा पर बैठकर मौके से फरार हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूनम गौर अपने साथी बंटी धाकड़ और उसके दोस्तों के साथ एक्टिवा पर भागती हुई दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- धार भोजशाला विवाद: 'भाईचारा कायम रहे और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर हो पूरी कार्रवाई', शहर काजी सादिक बोले
पूनम गौर मूल रूप से हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े हनुमान के पास की रहने वाली बताई जा रही है। पूनम के भाई हेमंत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन करीब दो साल पहले घर छोड़कर अलग रहने लगी थी और तब से परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं था। घटना के बाद महेंद्र पाराशर की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार देर रात पूनम गौर, बंटी धाकड़ और उनके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महेंद्र पाराशर की पूनम गौर और बंटी धाकड़ से पहचान घटना से मात्र एक दिन पहले ही हुई थी।

कमेंट
कमेंट X