{"_id":"6925446706070656e30a8d7e","slug":"gwalior-news-moving-bus-catches-fire-driver-s-presence-of-mind-saves-45-passengers-as-vehicle-burns-to-ashes-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: पन्ना जा रही बस में अचानक लगी आग, चालक की सूझबूझ से 45 यात्रियों की जान बची, जलकर राख हुई बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: पन्ना जा रही बस में अचानक लगी आग, चालक की सूझबूझ से 45 यात्रियों की जान बची, जलकर राख हुई बस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:23 AM IST
सार
कल देर रात चलती वीडियो कोच में भीषण आग लगने से पूरी बस जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई।
विज्ञापन
गुरुग्राम से पन्ना जा रही बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर में सोमवार रात एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस के टायर से चिंगारी निकलते देख वीडियो कोच बस के चालक ने तुरंत हाईवे किनारे गाड़ी रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद करीब 20 मिनट के भीतर पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
Trending Videos
घटना के समय बस में 45 यात्री सवार थे। यह बस गुरुग्राम (हरियाणा) से पन्ना (मध्य प्रदेश) की ओर जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया। राहत की बात रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Dindori News: छात्राओं के मोबाइल पर भेजे अनुचित संदेश, शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल निलंबित किया
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम हरियाणा के गुरुग्राम से वीडियो कोच मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। रात करीब 12 बजे जब बस पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे से गुजर रही थी, तभी चालक की नजर बस के टायर से निकल रही चिंगारी पर पड़ी। स्थिति को भांपते ही चालक ने बिना देर किए बस को हाईवे किनारे रोक दिया और तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालते ही कुछ ही क्षणों में आग अचानक तेज हो गई और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिरकर जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार जब बस में आग लगी, उस समय यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे। समय रहते सभी यात्री बस से बाहर आ गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।