सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Gwalior News: Soldier involved in Operation Sindoor expressed threat to his life from his wife

MP News: 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवान को किससे है जान का खतरा? लगातार मिल रही धमकी, मामला दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Wed, 19 Nov 2025 06:21 PM IST
सार

देवेंद्र के ऑपरेशन सिंदूर ड्यूटी पर जाने के दौरान पत्नी जेवर लेकर मायके चली गई और उसे 50 लाख रुपये न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। फौजी ने अपने और परिवार की सुरक्षा की चिंता जताई है।

विज्ञापन
Gwalior News: Soldier involved in Operation Sindoor expressed threat to his life from his wife
शिकायत करने थाने पहुंचे फौजी देवेंद्र सिंह राजावत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मजा चखना वाले एक फौजी अपनी ही पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो गया है। फौजी ने ग्वालियर पुलिस से अपनी पत्नी से बचने की गुहार लगाई है। फौजी का आरोप है कि उसकी पत्नी का जीजा से नाजायज संबंध है। पत्नी बार-बार उसे धमकी दे रही है। फौजी को डर है कि कहीं उसका हाल इंदौर के राजा रघुवंशी कांड की तरह न हो जाए। पुलिस ने फौजी की शिकायत पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।

Trending Videos


ग्वालियर के रहने वाले एक फौजी ने अपनी पत्नी से खुद को जान का खतरा बताया है। गोला का मंदिर इलाके में रहने वाला देवेंद्र सिंह राजावत भारतीय सेना में सिपाही है। देवेंद्र ने पुलिस को दिए आवेदन पर बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उसकी शादी औरैया जिले में रहने वाली वंदना चौहान के साथ हुई थी। वंदना मुरैना के सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात है। फौजी का आरोप है कि वंदना ने जायदाद और प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से प्लांट तरीके से उससे शादी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फौजी का आरोप है कि 25 अप्रैल को शादी के बाद वंदना ने सुहागरात के पहले उससे प्रॉपर्टी आदि के बारे में पूछताछ की, जब उसने बताया कि सारी संपत्ति मां के नाम है तो नराज हो गई और झगड़ा करके चली गई। दो दिन बाद ही उसे पता चला कि पत्नी वंदना का उसके जीजा कमल किशोर से संबंध है। शादी के चार दिन बाद 29 अप्रैल को उसकी बहन अंजना ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वंदना ने अपने जीजा के यहां जाने की ज़िद की तो फौजी देवेंद्र ने उसे रोक दिया। जिस पर वंदना ने अपने मायके वालों से पति के द्वारा मारपीट करने की शिकायत की। उसी दिन वंदना के भाई उपेंद्र सिंह, पिता और अन्य लोगों ने आकर देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी। बाद में इस मामले की पंचायत हुई तो हकीकत सामने आने के बाद वंदना के पिता और भाई ने माफी मांग ली। वो वंदना को लेकर आ गया। उसके बाद 9 मई को देवेंद्र को ऑपरेशन सिंदूर की ड्यूटी का इमरजेंसी कॉल आया।

ये भी पढ़ें- खुद ही चल पड़ा सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर, बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत; पत्नी घायल

10 मई में को ऑपरेशन सिंदूर होने के चलते उसे ड्यूटी पर जाना पड़ा। 17 में को लौटकर आया तो मां ने बताया कि वंदना जेवर लेकर मुरैना चली गई है। जब देवेंद्र ने मुरैना अस्पताल जाकर तलाश किया तो पता चला कि वंदना 15 दिन की छुट्टी लेकर आगरा गई है। वन्दना को फोन लगाया तो उसने देवेंद्र को धमकाया, जब देवेंद्र ने यह बात मायके वालों को बताई तो उन्होंने वंदना को समझने की बात कही। इधर एक मई को उससे ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में रिपोर्ट के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। इस दौरान वन्दना के जीजा कमल किशोर का कई बार फोन आया और वह धमकी देता रहा। इसके बाद वंदना ने भी उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दी। वंदना उससे 50 लाख रुपये मांग रही है। फौजी की शिकायत के बाद ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed