Morena News: बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत; दो की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल
मुरैना में तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत और छह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
मुरैना जिले के सेमई गांव के पास तेज गति से आ रही बस ने सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्राली खेत में पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को कैलारस और कुछ को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। जानकारी के अनुसार, कुल्हौली गांव के कुशवाह समाज के लोग ट्रैक्टर ट्राली से कैलारस से सबलगढ़ जा रहे थे, तभी सबलगढ़ से कैलारस की ओर तेज गति से आ रही बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में सोनलाल (65) पिता बल्ला कुशवाह और रघुबीर (40) पिता अंगद कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अंजू शर्मा (45), विक्रम कुशवाह, प्रदीप, चांदनी, सुग्रीव पिता सोनपाल कुशवाह, और बाबूलाल (50) पिता भैरू कुशवाह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल कैलारस अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को मुरैना रेफर किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा बस की तेज गति के कारण हुआ। पुलिस घटना के विस्तृत जांच में जुटी है।

कमेंट
कमेंट X