MP Crime: ग्वालियर में दो पक्षों में विवाद के बाद युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; जानें
Gwalior: थाटीपुर थाना प्रभारी केके पाराशर ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसकी पुष्टि CCTV फुटेज से होती है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के नितिन नगर में रविवार देर रात दो पड़ोसी परिवारों के बीच पुरानी रंजिश और कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चार घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा किया। मृतक की पहचान अनिल माहौर के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चालक था और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी प्रवेशी, दो बेटियां सीमा और नेहा, बेटा नवीन और पीयूष हैं।

ऐसे शुरू हुआ विवाद
अनिल माहौर का विवाद पड़ोसी नरेंद्र यादव और उसके भाई योगेन्द्र उर्फ गोलू यादव से पहले से चल रहा था। रविवार को अनिल गली में टहल रहा था, तभी नरेंद्र यादव ने कचरे की बाल्टी फेंकी जो अनिल के पास जाकर गिरी। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। अनिल ने गुस्से में आकर डंडे से नरेंद्र पर दो-तीन वार कर दिए। इसके बाद नरेंद्र का भाई योगेन्द्र और घर की महिलाएं बाहर आ गईं। उन्होंने अनिल को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह पीटा। किसी ने उसकी छाती पर पैर रख दिया, तो किसी ने गला दबाया।
पढ़ें: पंचक्रोशी यात्रा के दौरान हादसा, सड़क पर बैठीं महिला श्रद्धालु को एंबुलेंस ने कुचला, सिर और पैर में लगी
CCTV फुटेज आया सामने
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं। मारपीट के बाद अनिल को घबराहट और सांस लेने में परेशानी होने लगी। परिजन उसे पहले घर ले गए और बाद में अस्पतालों की तलाश शुरू की। करीब 11 बजे उसे जिला अस्पताल मुरार ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इससे पहले दो-तीन निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया था।
पुलिस जांच में जुटी
मामले के संबंध में थाटीपुर थाना प्रभारी केके पाराशर ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसकी पुष्टि CCTV फुटेज से होती है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।