Morena News: शहर में दो युवकों ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, घटना का CCTV फुटेज हो रहा वायरल
मुरैना में दो युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। एक ने लाइसेंसी बंदूक, जबकि दूसरे ने कट्टे का इस्तेमाल किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं और परिजन भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।
विस्तार
मुरैना शहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिजन भी अभी तक किसी कारण की जानकारी नहीं दे पाए हैं।
पहली घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फाटक बाहर बड़ोखर स्थित कृष्ण बिहार कॉलोनी की है, जहां 26 वर्षीय पवन उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय ने परी गार्डन के पास अज्ञात कारणों से अपने सिर में कट्टे से गोली मार ली। यह पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सोनू को चलते हुए सिर में गोली मारते देखा गया। गोली लगते ही वह मौके पर ढेर हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक अन्य युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि दोनों मामलों में अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों घटनाओं ने शहर में शोक और चिंता की लहर फैला दी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों को उजागर करने के लिए परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

कमेंट
कमेंट X