सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Harda News ›   Harda Chief Minister Jan Kalyan Abhiyan will run from December 11 beneficiaries will be provided benefits

Harda: 11 दिसंबर से चलेगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान, सर्वे कर हितग्राहियों को दिलाया जाएगा योजनाओं का लाभ

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Mon, 09 Dec 2024 10:44 PM IST
सार

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि शिविर की मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। आवेदनों के सत्यापन के बाद जिन हितग्राहियों का आवेदन उसी समय निराकरण होगा, उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जाएगा।

विज्ञापन
Harda Chief Minister Jan Kalyan Abhiyan will run from December 11 beneficiaries will be provided benefits
जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बुधवार से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान आयोजित किया जाना है, जो कि 11 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक रहेगा। बता दें कि पूरे प्रदेश भर में करीब 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के लिए जिला पंचायत के सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है तो वहीं शहरी क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर इस अभियान के प्रभारी रहेंगे। इस अभियान के चलते पहले से जारी राजस्व महाभियान 3.0 की समय सीमा भी 15 दिसंबर से बढ़ाकर अब 26 जनवरी तक कर दी गई है।

Trending Videos


मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में चलाए जा रहे इस जनकल्याण अभियान के तहत, सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संपर्क दल गठित किए जाना है। ये दल घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से संपर्क करेंगे और चिन्हित योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, इन शिविरों की सूचना मीडिया के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों को दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिविर में मौके पर ही मिलेगा हितलाभ
इधर, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। शिविर में प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के बाद जिन हितग्राहियों का आवेदन उसी समय निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकेगा, ऐसे हितग्राहियों को शिविर में ही योजना का लाभ दे दिया जाएगा। वहीं, इसके अलावा जिन हितग्राहियों को शिविर में मौके पर ही लाभ नहीं दिया जा सकेगा, उनके आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली ग्रामसभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक शिविर लगाकर हितलाभ का वितरण करवाया जाएगा।

शिविर के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
बता दें कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रवृति व पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बहुविकलांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में श्रमिकों के परिवारों को अनुग्रह सहायता योजना, पीएम सम्मांन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआरा क्रेडिट कार्ड, पशुपालक क्रेडिट कार्ड, उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक

जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक

जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक

जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक

जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक

जनकल्याण अभियान को लेकर हरदा कलेक्टर ने ली बैठक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed