सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Harda News ›   Harda News: District Collector held a meeting of officials

Harda News: जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Tue, 25 Mar 2025 08:23 AM IST
सार

बैठक में उद्यानिकी विभाग को पॉली हाउस, ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई और शेड नेट के लाभों पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। पशुपालन और डेयरी विभाग को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मिल्क रूट विकसित करने के लिए कहा गया। 

विज्ञापन
Harda News: District Collector held a meeting of officials
जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के हरदा जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार शाम कृषि विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की। जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए गए। इनमें किसानों को जैविक और परंपरागत खेती के फायदे बताए जाएं। इसके साथ ही उन्हें अपने खेतों में नरवाई जलाने रोकने के लिए प्रेरित किया जाए। इसे जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जानकारी दी जाए। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान कृषि के साथ-साथ पशु पालन, उद्यानिकी, सहकारिता, डेयरी व मछली पालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। जिसके बाद इन विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि इनके पास उपलब्ध बजट का बेहतर ढंग से उपयोग करें। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत जिले को प्राप्त बजट को किसी भी स्थिति में समर्पित न करें।

Trending Videos


ये भी पढ़ें-  स्थानांतरण आदेश की अवहेलना करने वाले आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों को किया कार्यमुक्त

विज्ञापन
विज्ञापन

हरदा कलेक्टर सिंह ने बैठक में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि हरदा जिले के किसानों को पॉली हाउस, ड्रिप सिंचाई पद्धति, स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति और शेड नेट के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में प्रशिक्षित करें। वहीं, उन्होंने पशु चिकित्सा और डेयरी विभाग के अधिकारियों को भी दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये मिल्क रूट विकसित करने के लिए कहा है। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने मंडी सचिव को भी निर्देश दिए कि वे कृषि उपज मण्डी में किसानों की सुविधा वृद्धि के लिये विकास कार्यों का निरीक्षण करें। इस हेतु प्रबन्ध संचालक मण्डी बोर्ड भोपाल को अधोसंरचना विकास संबंधी कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। बैठक में मौजूद उप संचालक पशु चिकित्सा ने कलेक्टर सिंह को बताया कि इस वित्तिय वर्ष में अभी तक 1645 पशु पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जा चुके हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed