{"_id":"69760c3ce2c753c83508dab9","slug":"on-narmada-jayanti-the-mla-performed-ritualistic-worship-and-offered-a-551-meter-chunari-harda-news-c-1-1-noi1435-3880224-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmada Jayanti 2026: नर्मदा जयंती पर विधायक ने किया विधिवत पूजन, 551 मीटर लंबी चुनरी की अर्पित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmada Jayanti 2026: नर्मदा जयंती पर विधायक ने किया विधिवत पूजन, 551 मीटर लंबी चुनरी की अर्पित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: हरदा ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:41 PM IST
विज्ञापन
सार
हरदा जिले के हंडिया-नेमावर में नर्मदा जयंती पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने मां नर्मदा का पूजन कर 551 मीटर चुनरी अर्पित की। कार्यक्रम में भंडारा हुआ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
नर्मदा जयंती पर नर्मदा को चढ़ाई गई चुनरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरदा जिले की तहसील हंडिया अंतर्गत हंडिया-नेमावर में जीवनदायिनी मां नर्मदा के जन्मोत्सव नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने ग्राम हंडिया स्थित नर्मदा मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।
Trending Videos
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. दोगने ने मां नर्मदा को 551 मीटर लंबी चुनरी अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन निरंतर 13वें वर्ष श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के साथ किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष श्रद्धालुओं की सहभागिता बढ़ती जा रही है। पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठानों से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बड़वानी में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे धंसा, एमपी-गुजरात को जोड़ने वाले मार्ग पर घंटों ठप रहा ट्रैफिक
पूजन-अर्चन के पश्चात मां नर्मदा के पावन तट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने श्रद्धालुओं के साथ पंक्तिबद्ध होकर प्रसादी ग्रहण की तथा सभी को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दीं। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की, जिससे आयोजन में सामाजिक समरसता और सहभागिता का संदेश भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूबा नजर आया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
विधायक डॉ. दोगने ने कहा कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और जीवन का आधार हैं। उनका संरक्षण और स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

कमेंट
कमेंट X