{"_id":"6485b0f01ad1a9dc20089188","slug":"in-rajgarh-baddala-village-a-young-man-was-tied-to-a-tree-and-beaten-2023-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajgarh: बड़दला गांव में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, प्रेम प्रसंग के चलते गांव पहुंचा था युवक, चार पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh: बड़दला गांव में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, प्रेम प्रसंग के चलते गांव पहुंचा था युवक, चार पर केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 11 Jun 2023 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
राजगढ़ में शादीशुदा महिला से मिलने गांव पहुंचे युवक को पति, ससुर और दो देवरों ने पेड़ से बांधकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। थाना प्रभारी ने बताया कि चार पर मामला दर्ज किया गया है।

युवक की पिटाई करते ग्रामीण।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामला तीन जून का है और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसी के चलते नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी है। बताया गया कि पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।

Trending Videos
उक्त वायरल वीडियो को लेकर रविवार को कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में घटित घटना तीन जून को कालीपीठ थाना क्षेत्र के बड़दला गांव की है। पीड़ित युवक बाहर कहीं का रहने वाला है। प्रेम प्रसंग के चलते वो यहां बड़दला गांव आ पहुंचा। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो सभी ने उसको पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार युवक यहां एक विवाहित से प्रेम प्रसंग के चलते मिलने पहुंचा था। युवक को महिला में पति, ससुर और दो देवरों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई शुरू हुई तो मामला बढ़ता चला गया। गांव वालों ने भी युवक का विरोध जताया। लोगों ने मिलकर युवक को पेड़ से बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर डाली। उक्त मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।