सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Indore news: नौ घंटे इंदौर की सड़कों पर घूमे मुख्यमंत्री शिवराज, मांगा जनता से समर्थन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Wed, 20 Sep 2023 09:41 PM IST
सार

जन आशीर्वाद यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो घंटे घूमी। राजीव गांधी चौराहे पर राऊ के कार्यकर्ता खड़े थे। उन्होंने जेसीबी मशीन से मुख्यमंत्री को माला पहनाई।  सड़कों पर पार्टी से इस्तीफा दे चुके प्रमोद टंडन के पोस्टर्स भी लगे थे। 

विज्ञापन
Chief Minister Shivraj roamed the streets of Indore for nine hours, sought support from the public.
लाड़ली बहनों ने जेसीबी पर चढ़कर स्वागत किया। - फोटो : amar ujala digital

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को इंदौर पहुंची। इंदौर की यात्रा में कोई केंद्रीय स्तर का नेता शामिल नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ही शहरवासियों का अभिवादन करने हुए चल रहे थे। मुख्यमंत्री ने इंदौर में 12 किलोमीटर का सफर 9 घंटे में तय किया।



यात्रा दोपहर एक बजे राऊ विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई थी, जो चार नंबर, एक नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र होते हुए दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यहां महिलाअेां ने बुलडोजर पर खड़े होकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यात्रा का समापन कुलकर्णी नगर में हुआ। मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे विमानतल पर पहुंचे। यहां उनकी आगवानी विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, जयपाल सिंह चावड़ा ने की। इसके बाद वे कार से राऊ पहुंचे और एक वाहन पर सवार हुए।

 

Trending Videos
Chief Minister Shivraj roamed the streets of Indore for nine hours, sought support from the public.
इंदौर में यात्रा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय पूरे समय सीएम शिवराज के साथ रहे। - फोटो : सोशल मीडिया
प्यार और आशीर्वाद की वर्षा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हृदय से आभार प्रकट करता हूं, धन्यवाद देता हूं, प्रणाम करता हूं। आज जन आशीर्वाद यात्रा पर प्यार और आशीर्वाद की वर्षा जनता ने की है। समाज के हर वर्ग, हमने सड़कों पर चारों तरफ देखा कोई वर्ग ऐसा नहीं था जो ना आया हो। बेटे बेटियां, बुजुर्ग, विशेष कर हमारी बहनें ऐसे उत्साह, आनंद और प्रसन्नता के साथ, कई जगह तो हमने उनको नाचते हुए देखा। अद्भुत है, जन आशीर्वाद यात्रा को वास्तव में जनता का सही आशीर्वाद मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो काम किए हैं। उसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है। हमने हमेशा कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। यह पूरा परिवार है मध्य प्रदेश और परिवार का प्यार बरस रहा है। उसके लिए मैं आभारी हूं।

कांग्रेसी अंदर से जल रहे हैं
सीएम ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा और भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि दोनों को आप देख लीजिए, हमने निकाली आशीर्वाद, जनता का आशीर्वाद मिले। ये विनम्रता का भाव है, क्योंकि जनता हमारे लिए भगवान जैसी है, जनता की सेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं। और ये जो भाजपा को समर्थन मिल रहा है, उससे कांग्रेसी घबराए हुए हैं, कांग्रेसी आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं, शब्द ही सुनने में बुरा लगता है। अब आशीर्वाद का भाव देखिए, आशीर्वाद की बात करेंगे तो स्नेह, प्रेम, आत्मीयता, बढ़े आपको प्यार दे रहे हैं, दुलार दे रहे हैं और आक्रोश मतलब आप अंदर से खुदई जल रहे हो, तो कांग्रेसी अंदर से जल रहे हैं, बौखला रहे है, इसलिए और कोई अच्छा नाम नहीं सूझा उनको। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन
Chief Minister Shivraj roamed the streets of Indore for nine hours, sought support from the public.
यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग दो-दो घंटे घूमी। - फोटो : सोशल मीडिया
यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो घंटे घूमी
जन आशीर्वाद यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो घंटे घूमी। राजीव गांधी चौराहे पर राऊ के कार्यकर्ता खड़े थे। उन्होंने जेसीबी मशीन से मुख्यमंत्री को माला पहनाई। इस विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर पार्टी से इस्तीफा दे चुके प्रमोद टंडन के पोस्टर्स भी लगे थे। राऊ में मुख्यमंत्री के साथ रथ पर मधु वर्मा सवार थे। जब यात्रा चार नंबर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची तो विधायक मालिनी गौड़ रथ पर सवार हो गई। एक नंबर विधानसभा में सुदर्शन गुप्ता रथ पर सवार हुए। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरे समय रथ पर सवार थे।

श्रमिक क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत
दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा रात को पहुंची। परदेशीपुरा चौराहे पर 25 से ज्यादा मंच लगे थे और लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं बुलडोजर पर हार लेकर स्वागत के लिए खड़ी थी। पाटनीपुरा चौराहे पर जोरदार आतिशबाजी भी हुई। इस विधानसभा क्षेत्र में उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला सवार थे। यात्रा का समापन कुलकर्णी नगर में हुआ। मुख्यमंत्री इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

 
Chief Minister Shivraj roamed the streets of Indore for nine hours, sought support from the public.
सीएम के स्वागत में मंच पर महिलाएं भी मौजूद थीं। - फोटो : सोशल मीडिया
कई नेताओं के चेहरे उतरे, बड़े-बड़े मंच लगाए, नहीं चढ़े सीएम
जन आशीर्वाद यात्रा में शहर के कई बड़े नेताओं के मंच पर भी सीएम नहीं चढ़े। मालवा मिल में ही विधायक महेंद्र हार्डिया और पांच नंबर क्षेत्र से ही विधायक टिकट के प्रबल दावेदार नानूराम कुमावत ने दो बड़े मंच लगाए थे। दोनों ही नेता एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं। दोनों ने पास-पास ही बड़े दो मंच लगाए थे। जब सीएम शहर के इस प्रमुख मिल क्षेत्र में आए तो वे चौराहे पर उतरे और तुरंत ही वापस अपनी काम में सवार हो गए। उन्होंने यहां पर पूरी यात्रा कार में ही की। चूंकि यह इंदौर का प्रमुख क्षेत्र है इसलिए दोनों ही नेताओं को उम्मीद थी कि सीएम मंच पर आएंगे लेकिन वे कार में सवार होकर ही निकल गए। 

सुबह से धूप में खड़ी महिलाएं भी हुईं निराश
इस क्षेत्र में दोनों ही नेताओं ने बड़ी संख्या में सुबह से ही महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य रहवासियों को इकट्ठा कर रखा था। सभी सीएम से मिलने के लिए सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। कार में सवार सीएम की एक झलक पाने के लिए भी लोग उत्सुक थे लेकिन कारों के काफिले में सीएम कब निकल गए लोगों को पता ही नहीं चला।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed