{"_id":"65b72b6986591d48c707f035","slug":"digvijay-singh-amit-shah-nitish-kumar-news-2024-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: दिग्विजय ने अमित शाह और नीतिश कुमार पर कसा तंज, बोले- इनकी कथनी और करनी में अंतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: दिग्विजय ने अमित शाह और नीतिश कुमार पर कसा तंज, बोले- इनकी कथनी और करनी में अंतर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 29 Jan 2024 10:06 AM IST
सार
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, अभी उनका राज्यसभा का कार्यकाल बचा हुआ है।
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
- फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आड़े हाथों लिया। वे रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होता है। वे बोले हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि नीतिश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे। वे पहले ही कह चुके थे कि किसी हालत में मरते दम तक भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। वे संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं थी। उन्हीं के द्वारा विपक्षी गठबंधन का प्रयास किया गया था। सभी ने मिलकर उन्हें संयोजक बनने का आफर भी दिया था जिसे उन्होंने ही मना कर दिया। फिर इस तरह का कदम उठाने का क्या मतलब है। वे खुद डेढ़ वर्ष से भाजपा का सामूहिक विरोध करने की पहल कर रहे थे। यह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ।
अमित शाह भी बोले थे नीतीश को नहीं लेंगे
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, मगर वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है।
मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं और अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से चर्चा कर रहे हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अमित शाह भी बोले थे नीतीश को नहीं लेंगे
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, मगर वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है।
मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं और अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से चर्चा कर रहे हैं।