{"_id":"6949020ad57f076b4309e15a","slug":"indigo-indore-to-rewa-flight-ticket-fair-lowest-prices-schedule-arrival-and-departure-time-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर से रीवा की फ्लाइट शुरू, 15 घंटे का सफर अब 105 मिनट में पूरा होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर से रीवा की फ्लाइट शुरू, 15 घंटे का सफर अब 105 मिनट में पूरा होगा
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:37 PM IST
सार
Indore News: इंदौर और रीवा के बीच 22 दिसंबर से इंडिगो की सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा 15 घंटे के सफर को घटाकर मात्र 1 घंटा 45 मिनट कर देगी।
विज्ञापन
Indore Rewa Flight
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
इंदौर से रीवा के बीच सोमवार 22 दिसंबर से इंडिगो एयरलाइंस की सीधी उड़ान सेवा सफलतापूर्वक शुरू हो गई है। पहले दिन यह उड़ान अपने निर्धारित समय से 45 मिनट की देरी से इंदौर एयरपोर्ट से रवाना हुई। जानकारी के अनुसार पहली फ्लाइट में इंदौर से 50 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। इस सीधी सेवा के शुरू होने से अब इंदौर और रीवा के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।
Trending Videos
भाजपा कार्यकर्ता भी फ्लाइट में पहुंचे
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विंध्य क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ
इंदौर से रीवा की यात्रा जो अब तक ट्रेन या बस के माध्यम से लगभग 15 घंटे में पूरी होती थी वह अब हवाई मार्ग से मात्र 1 घंटा 45 मिनट में तय की जा सकेगी। इस नई सेवा का सीधा लाभ विंध्य के आठ जिलों को मिलेगा। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से रीवा के लिए प्रतिदिन 70 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा। इसका शुरुआती किराया लगभग 4700 रुपए रखा गया है।
यह भी पढ़ें...
Indore: युवती की आत्महत्या के मामले में प्रेमी व उसकी दोस्त के खिलाफ केस दर्ज
उड़ान का समय और शेड्यूल
इंडिगो एयरलाइंस की यह नियमित सेवा प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.15 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में यह विमान दोपहर 1.35 बजे रीवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। उद्घाटन के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने 40 सदस्यीय दल के साथ रीवा पहुंचे। वहीं वापसी की फ्लाइट में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 70 से अधिक यात्रियों के साथ रीवा से इंदौर के लिए रवाना हुए।
पर्यटन और विकास को मिलेगी गति
रीवा से इंदौर की यह हवाई सेवा विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी। इससे न केवल पर्यटन और व्यापार के अवसरों को मजबूती मिलेगी बल्कि इंदौर में रह रहे विंध्य के हजारों नागरिकों को भी सीधा लाभ होगा। इस कनेक्टिविटी के माध्यम से सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज जैसे क्षेत्रों के विद्यार्थियों और व्यापारियों को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों तक पहुंचना आसान होगा।
धार्मिक यात्रा का विशेष आयोजन
मंत्री विजयवर्गीय के साथ इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 40 कार्यकर्ता भी इस पहली उड़ान का हिस्सा बने। यह दल रीवा पहुंचने के बाद चित्रकूट और मैहर की दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर जाएगा। कार्यकर्ता 23 दिसंबर को मैहर में देवी दर्शन करने के उपरांत उसी रात विमान से वापस इंदौर लौटेंगे।
टिकट की विभिन्न श्रेणियां
इंडिगो ने इस रूट के लिए तीन श्रेणियों में बुकिंग शुरू की है। शुरुआती किराया लगभग 4700 रुपए रखा गया है। इसमें सेवर फेयर की कीमत 5,203 रुपए, फ्लेक्सी प्लस फेयर की 5,518 रुपए और सुपर 6E फेयर की कीमत 6,778 रुपए निर्धारित की गई है।
शेड्यूल...
प्रतिदिन सुबह
11.30 बजे इंदौर से दोपहर 1.15 बजे रीवा
1.35 बजे दोपहर रीवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा
जरूरी बातें...
* इंदौर और रीवा के बीच यात्रा समय में लगभग 88% की भारी कटौती हुई है।
* हवाई सेवा के माध्यम से 15 घंटे का लंबा सफर अब महज 105 मिनट में सिमट गया है।
* विमान संचालन के लिए 70 सीटर एटीआर विमान का उपयोग किया जा रहा है जिसकी न्यूनतम बुकिंग राशि 4,700 रुपए से शुरू है।
* इस नई कनेक्टिविटी से मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के कुल 8 जिलों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।
इंदौर से रीवा की यात्रा जो अब तक ट्रेन या बस के माध्यम से लगभग 15 घंटे में पूरी होती थी वह अब हवाई मार्ग से मात्र 1 घंटा 45 मिनट में तय की जा सकेगी। इस नई सेवा का सीधा लाभ विंध्य के आठ जिलों को मिलेगा। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से रीवा के लिए प्रतिदिन 70 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा। इसका शुरुआती किराया लगभग 4700 रुपए रखा गया है।
यह भी पढ़ें...
Indore: युवती की आत्महत्या के मामले में प्रेमी व उसकी दोस्त के खिलाफ केस दर्ज
उड़ान का समय और शेड्यूल
इंडिगो एयरलाइंस की यह नियमित सेवा प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.15 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में यह विमान दोपहर 1.35 बजे रीवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। उद्घाटन के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने 40 सदस्यीय दल के साथ रीवा पहुंचे। वहीं वापसी की फ्लाइट में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 70 से अधिक यात्रियों के साथ रीवा से इंदौर के लिए रवाना हुए।
पर्यटन और विकास को मिलेगी गति
रीवा से इंदौर की यह हवाई सेवा विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी। इससे न केवल पर्यटन और व्यापार के अवसरों को मजबूती मिलेगी बल्कि इंदौर में रह रहे विंध्य के हजारों नागरिकों को भी सीधा लाभ होगा। इस कनेक्टिविटी के माध्यम से सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज जैसे क्षेत्रों के विद्यार्थियों और व्यापारियों को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों तक पहुंचना आसान होगा।
धार्मिक यात्रा का विशेष आयोजन
मंत्री विजयवर्गीय के साथ इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 40 कार्यकर्ता भी इस पहली उड़ान का हिस्सा बने। यह दल रीवा पहुंचने के बाद चित्रकूट और मैहर की दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर जाएगा। कार्यकर्ता 23 दिसंबर को मैहर में देवी दर्शन करने के उपरांत उसी रात विमान से वापस इंदौर लौटेंगे।
टिकट की विभिन्न श्रेणियां
इंडिगो ने इस रूट के लिए तीन श्रेणियों में बुकिंग शुरू की है। शुरुआती किराया लगभग 4700 रुपए रखा गया है। इसमें सेवर फेयर की कीमत 5,203 रुपए, फ्लेक्सी प्लस फेयर की 5,518 रुपए और सुपर 6E फेयर की कीमत 6,778 रुपए निर्धारित की गई है।
शेड्यूल...
प्रतिदिन सुबह
11.30 बजे इंदौर से दोपहर 1.15 बजे रीवा
1.35 बजे दोपहर रीवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा
जरूरी बातें...
* इंदौर और रीवा के बीच यात्रा समय में लगभग 88% की भारी कटौती हुई है।
* हवाई सेवा के माध्यम से 15 घंटे का लंबा सफर अब महज 105 मिनट में सिमट गया है।
* विमान संचालन के लिए 70 सीटर एटीआर विमान का उपयोग किया जा रहा है जिसकी न्यूनतम बुकिंग राशि 4,700 रुपए से शुरू है।
* इस नई कनेक्टिविटी से मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के कुल 8 जिलों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।

कमेंट
कमेंट X