{"_id":"68c0692f402b2541b8016a62","slug":"indore-arrest-warrant-issued-against-former-mla-surendra-patwa-case-registered-in-check-bounce-case-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore: विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, चेक बाउंस के मामले में है केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore: विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, चेक बाउंस के मामले में है केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार
रायसेन जिले की भोजपुर सीट के विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ गई है। पटवा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है।

भोजपुर के विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रायसेन जिले की भोजपुर सीट से विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इंदौर की एमएलए कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पटवा व उनके परिवार का इंदौर में वर्षों से कारोबार है, लेकिन कारोबार में घाटा होने से उनके कुछ चेक बाउंस हुए हैं। कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

Trending Videos
पटवा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं। कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर सीबीआई व एबीसी को पटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने उनके भोपाल स्थित पते पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पटवा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है। कोर्ट के आदेश के बाद एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पटवा के खिलाफ चेक बाउंस होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चेक बाउंस होने के शिकायत पुलिस तक पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस
इसके अलावा कुछ समय पहले सुरेंद्र पटवा व उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने 29 करोड़ की धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया है। सीबीआई ने इस केस में पटवा के भोपाल व इंदौर स्थित संस्थानों पर तलाशी लेकर दस्तावेज भी जब्त किए थे। पटवा वर्ष 2008 से भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। कारोबार के सिलसिले में कई बार वे इंदौर भी आते हैं।