सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Indore BJP leaders reach Maharashtra, responsibility for different seats

Indore: इंदौरी भाजपा नेता नेता पहुंचे महाराष्ट्र, अलग-अलग सीटों की जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Sat, 26 Oct 2024 04:56 PM IST
सार

लोकसभा चुनाव में भी इस क्षेत्र से भाजपा को तगड़ा झटका लगा था,जबकि इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस आते है। नागपुर व आसपास की 12 सीटों पर विजयवर्गीय दो माह से मेहनत कर रहे है।

विज्ञापन
Indore: Indore BJP leaders reach Maharashtra, responsibility for different seats
महाराष्ट्र चुनाव में इंदौर के नेता। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंदौर के भाजपा नेता भी सक्रिय हो गए है। उन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। नागपुर की 12 सीटों की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी है। उनके साथ इंदौर के दस भाजपा नेता नागपुर पहुंच कर रणनीति बनाने में जुट गए है। इनमें विधायक व अन्य पदाधिकारी शामिल है।

Trending Videos

 

 

इसके अलावा इंदौर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष व सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर को महाराष्ट्र की 29 एससी सीटों का प्रभारी बनाया गया है। वे उन सीटों पर जाकर कार्यकर्तागणों के साथ बैठक कर रहे है और उम्मीदवारों के साथ भी घूम रहे है। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी मुबंई पहुंच चुकी है। वे वहां की तीन सीटों का काम देख रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

इंदौर संभाग की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा सटी है। सेंधवा और बुरहानपुर के बाद महाराष्ट्र की बार्डर लग जाती है। इस कारण इंदौर संभाग के नेता महाराष्ट्र की भौगोलिक व राजनीतिक स्थिति अच्छी तरह समझते है। गुजरात चुनाव में भी इंदौर के नेतागणों को तीस विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली थी।

 

 

अब महाराष्ट्र के 20 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर इंदौर के नेता निगरानी रखे हुए है और वहां की ग्राउंड रिपोर्ट संगठन को भेज रहे है। भाजपा की चिंता विर्दभ है,क्योकि यहां भाजपा की स्थिति कमजोर आंकी जा रही है।

 

 

लोकसभा चुनाव में भी इस क्षेत्र से भाजपा को तगड़ा झटका लगा था,जबकि इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस आते है। नागपुर व आसपास की 12 सीटों पर विजयवर्गीय दो माह से मेहनत कर रहे है।


चुनाव घोषित होने के बाद वे अब ज्यादा समय महाराष्ट्र को दे रहे है। विजयवर्गीय के अलावा विधायक गोलू शुक्ला, भाजयुमो मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकुर, महापौर परिषद सदस्य बबलू शर्मा, अक्षय बम,मनोज परमार, वीरेंद्र व्यास भी महाराष्ट्र में है। दीपावली त्यौहार के बाद इंदौर से अन्य नेता भी महाराष्ट्र में ड्यूटी देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed