{"_id":"690b0bc03103de6afa00c7bf","slug":"indore-news-a-young-man-returning-from-the-gym-died-of-a-heart-attack-panicked-after-eating-a-half-fried-ome-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: जिम से लौटे युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिजनों के आग्रह पर कराए पोस्टमॉर्टम में भी पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: जिम से लौटे युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिजनों के आग्रह पर कराए पोस्टमॉर्टम में भी पुष्टि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:03 PM IST
सार
डाॅक्टर के पास भाई संदीप को लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी दिल की धड़कन रुक चुकी थी। डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने दिल का दौरा पड़ने की शंका जताई। इस मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम किया
विज्ञापन
युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
32 साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह जिम से दुकान पर लौटा था और हाॅफ फ्राय अंडा खाया। इसके बाद उसे घबराहट हुई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Trending Videos
मृतक का नाम संदीप सोनगिरा है। परिजनों का कहना है कि पहले कभी भी दिल की बीमारी की कोई शिकायत संदीप को नहीं रही। अचानक हुई मौत से परिजन भी हैरान थे, इसलिए उन्होंने अचानक मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह दिल का दौरा ही बताई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिम से दुकान आया था
संदीप सुखलिया क्षेत्र में रहता था और रोज कसरत करने जिम जाता था। वह पान की दुकान और एग फ्रेश की दुकान संचालित करता था। रोज की तरह वह बुधवार को जिम गया। वहां से लौटने के बाद दुकान पर आया। उनसे हॉफ फ्रॉय आमलेट खाया। कुछ देर बाद उसे एसिडिटी हुई घबराहट होने लगी। छोटा भाई संदीप को अस्पताल ले गया।
पांच साल पहले हुई थी शादी
संदीप ने भाई को कहा कि उसके सीने में तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद वह बेहोश हो गया। डाॅक्टर के पास भाई संदीप को लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी दिल की धड़कन रुक चुकी थी। मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। संदीप की पांच साल पहले ही शादी हुई थी। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इसके अलावा एक छोटा भाई और माता-पिता भी हैं।