{"_id":"694237949d89cff39f09e6ab","slug":"indore-news-cold-wave-alert-temperature-drops-to-4-9-degrees-trains-and-flights-delayed-due-to-dense-fog-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: 4.9 डिग्री पर ठिठुरा इंदौर, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, फ्लाइट्स भी हुई कैंसिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: 4.9 डिग्री पर ठिठुरा इंदौर, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, फ्लाइट्स भी हुई कैंसिल
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:25 AM IST
सार
Indore News: मध्यप्रदेश में शीतलहर की वापसी के साथ इंदौर में तापमान 4.9 डिग्री तक गिर गया है। घने कोहरे और तेज ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं कम दृश्यता की वजह से कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं और उड़ानें भी निरस्त की गई हैं।
विज्ञापन
इंदौर में सुबह देर तक कोहरा छाया रहा।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन और देवास में घने कोहरे के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इंदौर में ठंड का प्रचंड रूप
इंदौर में ठंड ने तीखे तेवर दिखाए हैं और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे चला गया और 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 5.8 डिग्री कम है। इससे पहले मंगलवार को दिन का तापमान 26.6 डिग्री था, लेकिन रात भर चली तेज ठंडी हवाओं ने पारे को नीचे गिरा दिया। सुबह के वक्त शहर में घना कोहरा छाया रहा, हालांकि बाद में तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।
ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर
घने कोहरे और कम दृश्यता की मार यातायात व्यवस्था पर पड़ी है। इंदौर आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स निरस्त करनी पड़ी हैं और देशभर में कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत, विशेषकर दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे का सीधा असर मध्य प्रदेश के रेल यातायात पर पड़ा है। दिल्ली से भोपाल और इंदौर की ओर आने वाली ट्रेनें लगातार दूसरे दिन घंटों की देरी से पहुंचीं।
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर में एक ही सड़क पर बीआरटीएस, ब्रिज, एलिवेटेड ब्रिज का प्रयोग, 300 करोड़ का बीआरटीएस भी तोड़ा
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर हुआ है। कुछ ट्रेनें 6 से 7 घंटे तक विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर कड़ाके की ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी रखनी पड़ रही है। हालांकि ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाए गए हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर में ठंड का प्रचंड रूप
इंदौर में ठंड ने तीखे तेवर दिखाए हैं और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे चला गया और 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 5.8 डिग्री कम है। इससे पहले मंगलवार को दिन का तापमान 26.6 डिग्री था, लेकिन रात भर चली तेज ठंडी हवाओं ने पारे को नीचे गिरा दिया। सुबह के वक्त शहर में घना कोहरा छाया रहा, हालांकि बाद में तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।
ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर
घने कोहरे और कम दृश्यता की मार यातायात व्यवस्था पर पड़ी है। इंदौर आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स निरस्त करनी पड़ी हैं और देशभर में कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत, विशेषकर दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे का सीधा असर मध्य प्रदेश के रेल यातायात पर पड़ा है। दिल्ली से भोपाल और इंदौर की ओर आने वाली ट्रेनें लगातार दूसरे दिन घंटों की देरी से पहुंचीं।
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर में एक ही सड़क पर बीआरटीएस, ब्रिज, एलिवेटेड ब्रिज का प्रयोग, 300 करोड़ का बीआरटीएस भी तोड़ा
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर हुआ है। कुछ ट्रेनें 6 से 7 घंटे तक विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर कड़ाके की ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी रखनी पड़ रही है। हालांकि ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाए गए हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है।

कमेंट
कमेंट X