{"_id":"6325a1dc400e5c32a21d93af","slug":"indore-news-engineer-arrested-in-indore-taking-bribe-of-10-thousand-rupees","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंजीनियर बोला- लोकायुक्त एक्टिव है, हाथ मिलाने के बहाने घूस देकर निकल जाना, पैसे लेते ही पकड़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंजीनियर बोला- लोकायुक्त एक्टिव है, हाथ मिलाने के बहाने घूस देकर निकल जाना, पैसे लेते ही पकड़ाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 17 Sep 2022 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ जिले के राणापुर जनपद पंचायत के उपयंत्री को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्ट इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा है। वह तालाब का बिल जारी करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत एक पंचायत सचिव से ले रहा था। इंजीनियर झाबुआ जिले की राणापुर तहसील में जनपद पंचायत उपयंत्री है।
Trending Videos
राणापुर में पदस्थ देवेंद्र सिंह ठाकुर इंदौर के प्रजापत नगर में रहता है। वह शनिवार को उस समय लोकायुक्त के बिछाए जाल में फंस गया, जब वह एक सरकारी कर्मचारी से ही दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। घूसखोर इंजीनियर जब रिश्वत ले रहा था तो उसने कहा कि आजकल लोकायुक्त बहुत एक्टिव है। कोई देख तो नहीं रहा। चुपचाप पैसे दो और निकल जाओ। इतना कहकर उसने जैसे ही पैसे जेब में डाले, लोकायुक्त पुलिस ने उसे ट्रैप कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला तालाब निर्माण की राशि का बिल जारी करने का है। वह पंचायत सचिव कल्याण सिंह से दस हजार रुपये की घूस मांग रहा था। पंचायत सचिव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। गुरुवार शाम को जब पंचायत सचिव रिश्वत के रंग लगे नोट देने पहुंचा तो उपयंत्री बोला- देखना आजकल लोकायुक्त पुलिस बहुत सक्रिय है। तुम तो कहीं शिकायत करते नहीं आ गए। आसपास कोई देख तो नहीं रहा। हाथ मिलाने के बहाने चुपचाप पैसे दे दो। पंचायत सचिव ने जैसे ही नोट दिए, उपयंत्री ठाकुर ने वह पेंट की जेब में रख लिए। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने उसे कुछ समय बाद पकड़ लिया।

कमेंट
कमेंट X